TRENDING TAGS :
DPL 2025: सुमित बेनीवाल का तूफानी प्रदर्शन, 19 रन देकर आधी टीम को किया आउट – बने तीसरे गेंदबाज!
सुमित बेनीवाल का धमाकेदार प्रदर्शन, 19 रन देकर दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की आधी बल्लेबाजी को समेट दिया। क्या भारतीय क्रिकेट में बुमराह और सिराज की कतार में अब सुमित का नाम होगा?
DPL 2025: भारतीय क्रिकेट में समय-समय पर नए सितारे उभरते रहते हैं। जहां 2018 में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहचान बनाई, वहीं 2020 में मोहम्मद सिराज का जलवा था। अब 2025 में 26 वर्षीय गेंदबाज सुमित कुमार बेनीवाल का नाम चर्चा में है। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के मौजूदा सीजन में इस गेंदबाज ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है।
19 रन देकर आधी टीम को आउट किया
सुमित बेनीवाल, जो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम से खेल रहे हैं, ने 17 अगस्त को पुरानी दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की आधी बल्लेबाजी को अकेले समेट दिया। सुमित ने पहले ओवर की पहली गेंद पर समर्थ सेठ को आउट किया और अगली ही गेंद पर प्रणव पंत को चलता कर दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में वंश वेदी, तीसरे ओवर में ललित यादव और चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पांचवां विकेट लिया। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने मैच का रुख पलट दिया।
मैच का नतीजा
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में, पुरानी दिल्ली की पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई और मैच 46 रन से हार गई। इस जीत के हीरो सुमित बेनीवाल रहे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को दबाव में डाला।
दिल्ली प्रीमियर लीग में तीसरे गेंदबाज बने
सुमित बेनीवाल इस सीजन में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले उधव मोहन और कुलदीप यादव यह कारनामा कर चुके थे।
क्या बुमराह-सिराज की कतार में सुमित का नाम होगा?
सुमित कुमार बेनीवाल को अभी लंबा सफर तय करना है, लेकिन उनका प्रदर्शन यह साफ संकेत दे रहा है कि भारतीय क्रिकेट को एक और नया गेंदबाज मिल रहा है। जिस तरह से बुमराह और सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था, उसी तरह अब बेनीवाल भी अपने खेल से पहचान बनाने लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!