TRENDING TAGS :
कौन है दिव्या देशमुख? महज 19 साल की उम्र में जीता चेस वर्ल्ड कप 2025, जाने कितनी है नेटवर्थ
Divya Deshmukh: जाने महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली दिव्या देशमुख की कहानी।
Women Chess World Cup 2025 Winner Divya Deshmukh
Divya Deshmukh:भारत के लिए आज बड़ा गर्व का पल है। महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 में भारत की युवा चेस प्लेयर दिव्या देशमुख ने खिताब जीत लिया है। सिर्फ 19 साल की उम्र में गजब का कमाल दिखाते हुए दिव्या ने महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 खिताब अपने नाम किया है। दिव्या ने जॉर्जिया में हुए इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ही दिग्गज खिलाड़ी कोनेरू हंपी को शिकस्त देते हुए ये खिताब जीत लिया। इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला चेस स्टार (Divya Deshmukh Success Story) बन गईं। इससे पहले पिछले साल ही दिव्या ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था और अब वो महिला चेस वर्ल्ड कप की चैंपियन भी बन गईं। इतना ही नहीं, इस खिताबी जीत के साथ ही वो अब भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर भी बन गई हैं।
पहली बार भारतीय महिला बनी चेस वर्ल्ड कप चैंपियन
पिछले करीब 3 हफ्तों से जॉर्जिया के बाटुमी में महिला चेस वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा था, इस वर्ल्ड कप में दिव्या देशमुख नाम तब काफी तेजी से चर्चा में आया जब उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई। दिव्या (Divya Deshmukh pics) ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। उनके बाद भारत की पहली महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने भी फाइनल में पहुंचकर इस खिताबी मुकाबले को खास बना दिया था। इतना तय हो गया था कि जीत चाहे जिसकी भी हो, खिताब भारत के हिस्से में ही आएगा और इसी के साथ पहली बार कोई भारतीय महिला चेस वर्ल्ड कप चैंपियन बनेगी। मगर इस बार युवा जोश के आगे अनुभव को शिकस्त मिली और दिव्या देशमुख ने फाइनल में कोनेरू हंपी हराकर अपनी एतिहासिक जीत दर्ज की।
इतनी है दिव्या देशमुख की नेटवर्थ (Divya Deshmukh Net Worth)
नागपुर की दिव्या देशमुख ने महज 19 साल की उम्र में फिडे महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 (FIDE women's chess world cup 2025 final winner) का खिताब अपने नाम कर सबको चौंका दिया है। बात करें दिव्या की नेटवर्थ की तो उनकी नेटवर्थ लगभग 7-8 करोड़ रुपये के बीच हैं। उनकी कमाई का प्रमुख जरिया चेस ही है।
दिव्या देशमुख की कुछ खास बातें
- दिव्या देशमुख भारत की युवा शतरंज महिला ग्रैंडमास्टर हैं।
- दिव्या देशमुख के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं।
- दिव्या देशमुख 2017 में ब्राजील में हुए अंडर-12 टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुकी हैं और इसमें भी उन्हें जीत मिली थी।
- दिव्या साल 2023 में इंटरनेशनल मास्टर बन चुकी हैं।
- दिव्या ने पांच साल की उम्र से चेस टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया।
- दिव्या देशमुख ने पांच साल की उम्र में साल 2012 में नेशनल अंडर-7 चैंपियनशिप जीती।
- साल 2024 में दिव्या ने वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स अंडर-20 चैंपियनशिप जीती थी।
- डरबन में दिव्या ने अंडर-10 टूर्नामेंट भी जीता है।
- इसके अलावा दिव्या तीन चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!