TRENDING TAGS :
Shefali Jariwala: आईटी की दुनिया से ग्लैमर की दुनिया तक, ऐसा था ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का करियर, इस कॉलेज से की थी पढ़ाई
Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला का कार्डिएयक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। आइये जाने उनके करियर और एजुकेशन के बारे में
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala Latest News: देशभर में ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका कार्डिएयक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनके सीने में दर्द था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई में भी काफी आगे थीं।
यहां से किया था मास्टर
आपको बता दें कि शेफाली के पास टेक्निकल डिग्री थी। उन्होंने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( Information Technology) में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। साल 2005 में उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आईटी में मास्टरस् किया था। वहीं बात करें उनकी स्कूली पढ़ाई की तो शेफाली ने पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले में स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की थी।
पढ़ाई के दौरान ही फिल्मों में की एन्ट्री
शेफाली की पढ़ाई के दौरान ही उनके फिल्मी करियर की शुरूआत हो गई थी। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें म्यूजिक एल्बम और फिल्म में काम करने का मौका मिला।इस मौके को उन्होंने हाथ से जाने नहीं दिया और साल 2002 में वह ‘कांटा लगा’ गाने में दिखाई दीं, जिसके बाद से उन्हें ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से जाना जाने लगा था। इस पॉपुलर एल्बम के बाद उन्हें साल 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में एक्टिंग करने का मौका मिला था। इसके अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी दिखाई दीं थीं।
ये हैं शेफाली जरीवाला के पति (Shefali Jariwala Husband)
टीवी एक्टर पराग त्यागी शेफाली जरीवाला के पति हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मे पराग ने कई टीवी शो और फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘ए वेडनसडे’, ‘जोधा अकबर’ और फिर’ शामिल हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी श्रध्दांजलि
‘कांटा लगा गर्ल’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत से सभी लोग स्तब्ध हैं। वो अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती थीं फिर भी कार्डिएयक अरेस्ट से मौत हो जाने के कारण सभी उनके चाहने वाले सदमें हैं। लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके उन्हें श्रध्दांजलि दी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge