Shefali Jariwala First Husband: शैफा्ली जरीवाला के पहले पति कौन हैं और क्या करते हैं जानिए

Shefali Jariwala Husband: काटा लगा गर्ल शैफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से पहले जानिए किसके साथ किया था विवाह और क्या करते हैं उनके पहले पति

Shikha Tiwari
Published on: 28 Jun 2025 8:56 AM IST
Shefali Jariwala First Husband
X

Shefali Jariwala First Husband (Image Credit- Social Media)

Shefali Jariwala Husband: बिग बॉस 13 फेम और काटा लगा गर्ल के नाम से प्रसिद्ध शैफाली जरीवाला के अचानक निधन से ना केवल उनका पूरा परिवार अपितु इंड्रस्टी शॉक्ड है। शैफाली जरीवाला सबसे ज्यादा फिट रहने वाली एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। लेकिन 42 साल की उम्र में अचानक हॉर्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु ने सभी को शॉक्ड करके रख दिया है। Shefali Jariwala का पूरा परिवार और उनके पति पराग त्यागी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस तरह अचानक से शैफाली इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चली जाएंगी। शैफाली जरीवाला के यदि निजी की बात करे तो पराग त्यागी संग उनकी दूसरी शादी थी। चलिए जानते हैं कौन हैं शैफाली जरीवाला के पहले पति और क्या करते हैं।

शैफाली जरीवाला के पहले पति कौन हैं ( Who Is Shefali Jariwala First Husband)-

शैफाली जरीवाला की शादी पराग त्यागी संग हुई है। ये तो सभी को पता है बिग बॉस 13 में जब Shefali Jariwala बतौर कंटेस्टेंट गई थी। तो उस समय फैमिली वीक के दौरान पराग त्यागी उनसे मिलने आए थे। उस दौरान दोनों की बॉडिंग क्लियर नजर आ रही थी। दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। पराग के अलावा शैफाली जरीवाला बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी डेट कर चुकी है। ये भी सभी को पता है लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि पराग त्यागी से Shefali Jariwala की दूसरी शादी थी।


बता दे कि Shefali Jariwal ने पराग त्यागी से पहले हरप्रीत सिंह संग विवाह किया था। हरप्रीत सिंह पेशे से एक सिंगर हैं। हरप्रीत सिंह मीट ब्रटर के प्रसिद्ध सिंगर है। Shefali Jariwala और हरप्रीत सिंह का विवाह 2004 में हुआ था। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही यानि 2009 में दोनों का तलाक हो गया। Shefali Jariwala ने अपने पहले पति हरप्रीत सिंह (Shefali Jariwala First Husband) पर कई सारे आरोप लगाए थे। शेफाली ने हरमीत पर तब गंभीर आरोप लगाए थे। शेफाली जरीवाला ने कहा था कि जरूरी नहीं कि हर शादीशुदा जिंदगी में घरेलू हिंसा शारीरिक की हो। कई बार 'मेंटल वॉयलेंस' यानी मानसिक हिंसा भी इंसान को तोड़कर रख देती हैं। शेफाली जरीवाला ने इंटरव्यू में बताया था कि वह हरमीत के साथ खुश नहीं थीं। वह शादी उनके लिए एक टॉर्चर की तरह था, जहां हर दिन वह मानसिक हिंसा का श‍िकार बन रही थीं। शेफाली कहा था, 'मैं एक इंडिपेंडेंट वुमन रही हूं। मैं किसी पर आर्थ‍िक रूप से निर्भर नहीं थी। यही कारण है कि मेरे अंदर उस दर्द भरे रिश्‍ते से बाहर निकलने की ताकत आई।' जिसके बाद उन्होंने 2015 में पराग त्यागी संग विवाह कर लिया।



1 / 8
Your Score0/ 8
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!