TRENDING TAGS :
Happy Birthday Harbhajan Singh: क्या आप जानते हैं हरभजन सिंह की ये बातें
Happy Birthday Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने अपने 14 IPL सीजन में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला। उन्होंने सिर्फ IPL से ही 58 करोड़ से अधिक की कमाई की।
Happy Birthday Harbhajan Singh (social media)
Happy Birthday Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। मैदान पर अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले भज्जी अब मैदान के बाहर भी एक सफल जीवन जी रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति 2024 में करीब 70 करोड़ रुपये है।
IPL से कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट
हरभजन सिंह ने अपने 14 IPL सीजन में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला। उन्होंने सिर्फ IPL से ही 58 करोड़ से अधिक की कमाई की। साथ ही वे Pepsi, Reebok जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर प्रत्येक डील से 30-40 लाख तक कमाते थे।
गीता बसरा के साथ प्यार की कहानी
हरभजन की प्रेम कहानी बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से 2007 में एक म्यूज़िक वीडियो 'वो अजनबी' से शुरू हुई थी। कई सालों तक प्राइवेट रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 2015 में शादी की। आज वे दो प्यारे बच्चों के माता-पिता हैं।
आलीशान घर और कारों का शौक
हरभजन और गीता का चंडीगढ़ स्थित 7 करोड़ का बंगला एक सपनों का घर है, जिसमें स्पोर्ट्स बार, लाइब्रेरी, मिनी थिएटर और रॉयल बेडरूम शामिल है। भज्जी को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास Hummer H2, BMW X6, Mercedes GLS 350 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
यूट्यूब और राजनीति में सक्रिय
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी हरभजन सिंह राज्यसभा सांसद, यूट्यूबर और Legends League Cricket जैसे टूर्नामेंट्स के जरिए एक्टिव हैं। उनका यूट्यूब चैनल Harbhajan Turbanator Singh भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge