×

Akhilesh Yadav Birthday: लखनऊ में दिखा समाजवादी जोश ! चौरसिया समाज ने अनोखे अंदाज में कैसे मनाया अखिलेश का बर्थडे..

Akhilesh Yadav Birthday Celebration: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का अनूठा नजारा देखने को मिला।

Virat Sharma
Published on: 1 July 2025 6:37 PM IST
Lucknow News
X

Akhilesh Yadav Birthday Celebration

Akhilesh Yadav Birthday Celebration: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय पर जश्न का अनूठा नजारा देखने को मिला। इस खास मौके पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग (पीडीए) के लोगों ने बड़े स्तर पर मनाया। पार्टी कार्यालय पर सुबह से ही जश्न का माहौल बन रहा वहीं समाज के हर वर्ग के लोगों का हुजूम अपने नेता को बधाई देने उमड़ पड़े।

कहीं भंडारा तो कहीं पूड़ी-सब्जी बांटी जा रही थी। रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवाओं ने समाजवादी विचारधारा के प्रति अपनी आस्था जताई। लेकिन इस सबके बीच एक अनोखी छवि उस समय उभरी, जब समाजवादी चौरसिया समाज के लोगों ने पान का स्टाल लगाया और लोगों को पान खिलाकर जन्मदिन की खुशी मनाई। यही नहीं, उन्होंने पान के पौधे भी लोगों को उपहार स्वरूप दिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके।

चौरसिया समाज ने निभाई अपनी अनोखी परंपरा

चौरसिया समाज ने पहले ही घोषणा की थी कि वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन पान खिलाकर मनाएंगे। वादा निभाते हुए समाज के लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ पहुंचे और अपने नेता को पान की अलग-अलग प्रजातियों से सम्मानित किया। स्टाल पर पान की सुगंध ने दूर से ही लोगों को आकर्षित किया और लोग खुद को पान खाने से रोक नहीं पाए।

पीडीए पूरी तरह अखिलेश यादव के साथ खड़ा है

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आनंद चौरसिया ने कहा कि आज हम यहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर एकजुट हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की झूठी और धोखेबाज नीतियों से जनता अब पूरी तरह ऊब चुकी है। पिछड़ा वर्ग अब पूरी मजबूती से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अब बस चुनाव का इंतजार है और पीडीए एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेगा।

पूरे प्रदेश से जुटे कार्यकर्ता

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। सुल्तानपुर से राममूर्ति, कुशीनगर से नवीन चौधरी, गोरखपुर से शिवप्रसाद चौरसिया, चंदौली से मनीष चौधरी, उन्नाव से एडवोकेट प्रियंका चौधरी, सिद्धार्थनगर से दिलीप चौधरी व प्रेमचंद्र, जौनपुर से उमाशंकर, और सुल्तानपुर से विनय शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भाजपा को उखाड़ फेंकने की शपथ ली।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story