TRENDING TAGS :
जीतेश शर्मा ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले मै एक छोटे शहर से आता हूँ, वो बहुत बड़े...
2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के हीरो जीतेश शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की
jitesh sharma about virat kohli
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा ने आरसीबी को 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच जितेश ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अपने सीनियर्स की काफी इज्जत करते हैं। और उन्हें किसी की पर्सनल लाइफ में घुसना पसंद नहीं है। वो अक्सर ही इन चीजों से दूर रहना पसंद करते हैं।
कोहली का कद है बहुत बड़ा
हाल ही में एक इंटेरव्यू के दौरान जीतेश ने विराट कोहली और उनके साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। जीतेश ने कहा कि मै एक बहुत छोटे शहर से आता हूँ। तो मुझे पता है कि अपने सीनियर्स की कैसे रिस्पेक्ट करनी है। और उनकी पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी का ध्यान रखना है। विराट भाई का कद बहुत बड़ा है, और उनका काफ़ी रुतबा है। तो ऐसे में मै कोशिश करता हूँ कि मैं उनकी पर्सनल लाइफ और पर्सनल स्पेस में डिस्टर्बेन्स न पैदा करें। जितेश ने आगे कहा कि, मैं विराट कोहली से सिर्फ क्रिकेट को लेकर ही बात करता था। लेकिन यहां मैं यहां दूरी भी बनाकर रखता था। मैं उनसे सिर्फ उन्हीं चीजों को लेकर बात करता था जिसका कुछ मतलब होता है।
विराट ने भी दिया था बयान
आईपीएल 2025 के बीच में विराट कोहली ने जितेश को लेकर कहा था कि उनका अभी शेल से बाहर आना बाकी है। कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, एक खिलाड़ी जो काफी फनी है लेकिन अब तक नहीं खुला है, और वो जितेश हैं। मैं उसका फन और उसका रॉ साइड देखना चाहता हूं। मुझे उसकी आंखों में वो मस्ती नहीं दिखती है। वहीं आरसीबी पॉडकास्ट में जितेश ने विराट कोहली को कैसे शांत रहा जाता है, और एनर्जी को कैसे मैनेज किया जाता है इसका श्रेय दिया था।
अहम प्लेयर है जीतेश
आरसीबी के आईपीएल विनिंग कंपेन के जीतेश सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे। अपने मजबूत दस्तानों से न सिर्फ वे गेम को मैनेज करते थे बल्कि उपकप्तानी के अलावा टीम की कुछ गेम्स में कप्तानी भी कर चुके थे। लीग स्टेज के सबसे अहम मुकाबले में जब आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, तब लखनऊ की टीम के खिलाफ उन्हीं के होमग्राउन्ड इकाना स्टेडियम में जीतेश ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। जीतेश ने आईपीएल 2025 मे 11 मैचों में 37.28 की औसत के साथ कुल 261 रन ठोके थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 176.35 की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!