TRENDING TAGS :
35 लाख करोड़ का वादा और 60 करोड़ गरीबों को राहत! जयपुर में गरजे अमित शाह, बोले – अब राजस्थान में नहीं रुकेगा विकास
Amit Shah in Jaipur: जयपुर में अमित शाह का बड़ा एलान 35 लाख करोड़ के निवेश समझौते और 60 करोड़ गरीबों को राहत की योजनाएं! भजनलाल सरकार को बताया 'नया इंजन', बोले अब राजस्थान में नहीं रुकेगा विकास, विपक्ष पर भी साधा निशाना।
Amit Shah in Jaipur: जयपुर की तपती दोपहर में जब सूरज सिर पर था, तब मंच पर खड़े थे देश के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक अमित शाह। भीड़ से भरे पांडाल में जब उन्होंने माइक संभाला, तो उनके शब्दों में सिर्फ आंकड़े नहीं थे, बल्कि 2024 के भारत की विकास यात्रा की पूरी कहानी थी।
जयपुर में अमित शाह की हुंकार – विकास का ‘डबल इंजन’ अब राजस्थान को बनाएगा नंबर वन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर पहुंचे, जहां कोऑपरेटिव एंड एंप्लॉयमेंट फेस्टिवल के मंच से उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और मोदी सरकार की योजनाओं की झड़ी लगा दी। सबसे बड़ा ऐलान तब हुआ जब उन्होंने राजस्थान में हुए निवेश समझौतों की जानकारी दी। शाह ने कहा, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं। यह कोई मामूली बात नहीं है, यह राजस्थान की बदलती छवि और उभरती संभावनाओं का प्रमाण है।" इसके साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने जो कुछ भी किया है, वह गरीबों के जीवन को बदलने के लिए किया है। “60 करोड़ गरीबों को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त राशन दिया गया है।" – यह दावा भले ही राजनीतिक लगे, लेकिन जयपुर की भीड़ ने इसे तालियों से स्वागत किया।
भजनलाल सरकार को बताया ‘नया इंजन’, कहा – अब योजनाएं रुकेंगी नहीं
अमित शाह ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब तक जो योजनाएं धीमी पड़ रही थीं, वो अब रफ्तार पकड़ चुकी हैं। “राजस्थान में मोदी सरकार की योजनाएं अब पूरी ताकत से लागू हो रही हैं। गरीबों को अब मदद के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।” शाह के भाषण में यह साफ था कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें मिलकर एक बार फिर ‘डबल इंजन’ की सरकार को आगे ले जाना चाहती हैं। “विकास अब रुकेगा नहीं, और ना ही कोई गरीब अब वंचित रहेगा।” यह लाइन अमित शाह ने बार-बार दोहराई और हर बार लोगों की तालियों ने उनका समर्थन किया।
राजस्थान बना ‘न्यू इंजन ऑफ इन्वेस्टमेंट’, विपक्ष को चेतावनी!
जहां एक ओर अमित शाह ने निवेश और योजनाओं की बातें कीं, वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने राजस्थान को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति में उलझाकर रखा। लेकिन अब बदलाव हो चुका है। यहां की जनता अब विकास चाहती है, और हम वही देने आए हैं।” जयपुर में दिया गया यह भाषण सिर्फ एक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था – यह 2028 की तैयारी का आगाज भी था। और शाह ने यह संकेत भी दे दिया कि अगली बार राजस्थान का चेहरा बदलने वाला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!