TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव ने बिहार के एथलीट राजा यादव को सपा में दिलाई सदस्यता, BJP पर साधा निशाना
Lucknow News: लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के एथलीट राजा यादव को सम्मानित करते हुए पार्टी में शामिल किया। उन्होंने योगी सरकार पर एथलीट्स की अनदेखी का आरोप भी लगाया।
Lucknow News
Lucknow news: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को बिहार के एथलीट राजा यादव को सम्मानित करते हुए उन्हें सम्मान राशि भी दिया है। इसके साथ ही अखिलेश ने राजा को पार्टी में शामिल कर लिया है। अखिलेश ने कहा कि जैसे राजा की रफ्तार है, उसी रफ्तार से 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
अर्जुन और यश अवार्ड होगा शुरू- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सरकार में एथलीट्स की कोई कद्र नहीं है। तभी तो समाजवादी सरकार में यश भर्ती और अर्जुन अवार्ड को खत्म कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार में ऐथलीट को हर महीने दिए जानी वाली आर्थिक सहायता भी नहीं दी जाती। जोकि स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बनाने और प्रदेश समेत देश का नाम कर रहे खेलाड़ियों के लिए निराशा होती है। लेकिन अब जब 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो यह अवार्ड फिर से शुरू किए जाएंगे।
सिर्फ गिने चुने एथलीट्स को सरकारी नौकरी
अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में मात्र गिने चुने लोगों को प्राथमिकता है। जो सरकार के खास हैं या उनके जानने वालों के खास हैं, उनको स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी मिल जाती है। जो नहीं पहुंच पाते वह मेडल लेकर भी किसी काम के नहीं रहते क्योंकि सरकार उन्हें प्रथमिकता ही नहीं देती। जबकि सरकार को इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और प्रदेश का नाम करें। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वह यह बता सकते हैं, कि उनके अबतक के सात साल के कार्यकाल में कितने एथलीट्स को पुरस्कार मिला या सम्मान राशि मिली। यह भी बता दें कि कितनों को स्पोर्ट्स कोटे के तहत नौकरी दी है अबतक।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!