×

Amethi News: अमेठी में सपा नेता का विवादित बयान, विधायक राकेश प्रताप को बताया भिखारी

Amethi News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को सपा के जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए सपा से निष्कासित गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 1 July 2025 3:07 PM IST
Amethi News: अमेठी में सपा नेता का विवादित बयान, विधायक राकेश प्रताप को बताया भिखारी
X

Amethi News

Amethi News: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। राम उदित यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह को कहा कि "जो कल तक भीख मांगने वाला व्यक्ति था, उसे अखिलेश यादव ने राजा बना दिया।"राम उदित यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "इतना नालायक विधायक आज तक गौरीगंज में नहीं हुआ।"

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को सपा के जिला अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए सपा से निष्कासित गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "आप लोगों से कुछ छिपा नहीं है कि जो व्यक्ति कल तक भीख मांगता था, वह आज राजा बना है, तो वह अखिलेश यादव की ही देन है। वरना उसके नसीब में विधायक बनना भी नहीं था।"

उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि नवीन परिसीमन 2012 में हुआ, जिसमें मुसाफिरखाना ब्लॉक गौरीगंज विधानसभा में जोड़ा गया। तब समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी गौरीगंज से निर्वाचित हुआ।"पूर्व के चुनावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "साल 2012 से पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने पांच बार चुनाव लड़ा था, लेकिन वे जीत नहीं पाए थे।"राम उदित यादव ने आगे कहा, "गौरीगंज की धरती पर इतना नालायक विधायक आज तक ना हुआ है और ना आगे होगा।"

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में अपने बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तब से सपा और विधायक राकेश प्रताप सिंह के बीच वाक् युद्ध जारी है।जिला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सिंधु जीत सिंह ने 52 लोगों को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम में सपा के कई नेताओं ने संबोधन भी किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story