Kannauj News: कन्नौज पहुंची राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, इमरजेंसी को लेकर कही ये बात

Kannauj News: आपातकाल को लेकर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 25 जून 1975 को वह काला दिन था, हमारे देश में आपातकाल थोपा गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 25 Jun 2025 7:57 PM IST
Kannauj News: कन्नौज पहुंची राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,  इमरजेंसी को लेकर कही ये बात
X

State minister Rajni Tiwari  (photo: social media ) 

Kannauj News: बुधवार को यूपी के कन्नौज पहुंची राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने देश में 1975 में लगी इमरजेंसी को लेकर राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि दादी ने हमारे ऊपर देश के ऊपर इमरजेंसी थोपने का काम किया और राहुल जी तथाकथित संविधान की पतेली को लेकर घूम रहे थे संविधान बचाओ।

आपको बताते चलें कि आपातकाल को लेकर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 25 जून 1975 को वह काला दिन था, हमारे देश में आपातकाल थोपा गया। वह आपातकाल इसलिए नही कि किसी देश ने हमारे देश पर आक्रमण कर दिया हो, या देश में ऐसी कोई स्थितियां बनी हो इसलिए आपातकाल नही लगाया गया, लेकिन वह आपातकाल स्वयं के लिए लगाया गया, व्यक्तिगत लाभ के लिए लगाया गया, सत्ता में बने रहने के लिए लगाया गया और लोगों के ऊपर यह इमरजेंसी थोपी गई, वह काला दिन था हमारे देश के ऊपर। तब हमारा युवा अपनी बात नही रख सकता था। हमारे देश का चैथा स्तम्भ वहन करने वाली हमारी प्रेस मीडिया के साथ अपनी बात को नही रख पा रहे थे, सबको जेल में ठूस दिया गया। तो वह जब काला दिवस हम लोग याद करते है। हमारे सबके जीवन में हमेशा वह दिवस याद रहेगा।

राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि आज हम लोगों ने हमारे लोकतंत्र सेनानी रहे, उनका सम्मान भी हमने किया और उन चीजों के बारे में जो हमारे लोकतंत्र सेनानी है, उन लोगों ने भी इस चीज का जिक्र किया। वर्णन किया उन्होंने कि कैसी भयावह स्थितियां बन गई थी और कांग्रेस ने जो उस समय की सरकार थी। इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही थी किस तरह से उन्होंने इमरजेंसी थोपी थी, क्या-क्या हुआ था तो उन लोगों ने अपने विचार भी यहां पर रखने का काम किया। तो आज यह बहुत बड़ा कार्यक्रम सब जगह हो रहा है। कन्नौज जनपद में भी यह कार्यक्रम था। हम लोगों ने पहले यहां एक प्रदर्शनी ब्लाक में थी, उस प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उसके बाद हमने वृक्षारोपण किया और उसके बाद यह संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ जिसमें हम लोगों ने इमरजेंसी में क्या-क्या हालात देखे थे, क्यों हम लोगों पर इमरजेंसी थोपी गई। क्यों कि वह एक छोटी चीज नही थी।

संविधान बचाओ

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश लोकहित की जननी कहा जाता है, उस समय हमारे देश पर इस तरह की चीजें दे दी गई और वही कांग्रेस सरकार उस समय की कांग्रेस की जो नेता है, आपने देखा कि किस तरह से तथाकथित संविधान की पतेली को लेकर घूम रहे थे, संविधान बचाओ। किस तरह की बातें किया करते है तो उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है उन्हीं की दादी ने हमारे ऊपर देश के ऊपर इमरजेंसी थोपने का काम किया और राहुल जी तथाकथित संविधान की पतेली को लेकर घूम रहे थे संविधान बचाओ। तो इन्हीं सब चीजों को उजाकर करने के लिए हम लोगों ने यहां पर संगोष्ठी करने काम किया और अपने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने का काम किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!