TRENDING TAGS :
बाबा बागेश्वर-धाम के समर्थन में उठी आवाज ! अखिलेश के बयान पर गुस्सा, जातिवादी राजनीति में न उलझें सनातनी
Rishi Trivedi on Dhirendra Shastri remarks: अखिलेश हिन्दू समाज को जातीय संघर्ष में झोंककर राज्य की सत्ता हासिल करने का जो सपना देख रहे हैं
Lucknow News: Photo-Social Media
Rishi Trivedi on Dhirendra Shastri remarks: बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री समेत अन्य कथावाचकों को लेकर की गई टिप्पणी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अखिलेश यादव पर मुस्लिम तुष्टिकरण और हिन्दुओं में जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश हिन्दू समाज को जातीय संघर्ष में झोंककर राज्य की सत्ता हासिल करने का जो सपना देख रहे हैं, वह कभी पूरा नहीं होगा।
ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी सनातनी की शिखा (चोटी) काटना निंदनीय और आपराधिक कृत्य है, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन कथावाचकों को जातिवाद के तराजू में तौलना न केवल अनुचित है, बल्कि यह सनातन संस्कृति का अपमान भी है। उन्होंने अखिलेश यादव की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर कथा कहने के बदले धन लेने की बात कही गई थी।
धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर कही बड़ी बात
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस्लामीकरण को बढ़ावा देने के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया और पार्टी में आने वाले चंदे का इस्तेमाल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में किया। इसके उलट, धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा प्राप्त दान-दक्षिणा से गरीब बेटियों के विवाह, सनातनियों के इलाज के लिए अस्पताल खोलने और सेवा कार्य किए जाते हैं।
सनातन समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव ने गरीब सनातनी समाज के लिए ऐसा कौन सा कार्य किया है, जिससे उनके जीवन में सुधार आया हो? उन्होंने कहा कि चंदा लेकर राजनीति चमकाने वाले नेताओं को सनातन समाज अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।
सनातनी समाज और युवाओं से की अपील
ऋषि त्रिवेदी ने सम्पूर्ण सनातनी समाज, विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जातिवाद की राजनीति में न उलझें और अपने भविष्य को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का पूरी तरह बहिष्कार किया जाना चाहिए, जो समाज में जातीय विभाजन फैलाकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge