TRENDING TAGS :
Lucknow News: कथावाचक की पिटाई पर भड़के अखिलेश बोले-श्रीकृष्ण के सच्चे भक्तों पर हमला, कुछ लोग कर रहे वर्चस्व की राजनीति
Lucknow News: बीते दिनों भागवत कथावाचक के साथ मारपीट के मामले पर वर्चस्व की मानसिकता पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "भागवत कथा सबके लिए है। जब इसे सभी लोग सुन सकते हैं, तो सभी को बोलने का हक क्यों नहीं है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समाज में घट रहीं गलत घटनाओं का बीजेपी राजनीतिक लाभ उठाने में लगी हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी में बैठे लोग नई और उचित बात नहीं करेंगे, तो जनता को सच्चाई कभी समझ में नहीं आएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या भारतीय जनता पार्टी वास्तव में लोकतांत्रिक है। उन्होंने भाजपा सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा के लोग पीडीएफ (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) समाज के लोगों को डराने का काम कर रहे हैं।
अखिलेश ने साधा निशान
बीते दिनों भागवत कथावाचक के साथ मारपीट के मामले पर वर्चस्व की मानसिकता पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "भागवत कथा सबके लिए है। जब इसे सभी लोग सुन सकते हैं, तो सभी को बोलने का हक क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कि "भगवत कथा भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है। अगर किसी को 'सच्चे कृष्ण भक्त' न मानते हुए भागवत कथा कहने से रोका जाएगा, तो यह सीधा-सीधा अपमान है, जिसे कोई भी सहन नहीं करेगा।"
कथावाचन बन रहा है व्यवसाय
अखिलेश ने आरोप लगाया कि कुछ वर्चस्ववादी लोग भागवत कथा पर अपना अधिकार समझते हैं और दूसरों को इससे दूर रखना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "आज कथा वाचन को कुछ लोगों ने व्यवसाय बना लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!