Lucknow News: फर्जी बच्चों का असली वजीफा हड़प गया मदरसा संचालक, लखनऊ में हुआ बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला

Lucknow News: काफी समय से मदरसे में पढ़ने वाले फर्जी बच्चों के नाम पर सरकार से छात्रवृत्ति ले रहे मदरसा संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Sonal Verma
Published on: 23 Jun 2025 12:28 PM IST
UP Madarsa Scholarship  Scam
X

UP Madarsa Scholarship Scam  

Lucknow News: लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों की छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक ही परिसर में दो मदरसे चलाने वाले संचालक रिजवानुल हक पर आरोप है कि वह कई वर्षों से करीब 50 बच्चों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर छात्रवृत्ति की रकम हड़प रहा है। इसी मामले में रिजवानुल हक के खिलाफ अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

छात्रवृत्ति फॉर्म में भरे गये बच्चों के फर्जी नाम

मामले की जांच में सामने आया है कि रिजानुल हक को मदरसे की केवल एक से पांच तक की कक्षा चलाने की मान्यता प्राप्त थी इसके बावजूद वह मदरसे में 12वीं तक की कक्षाएं चला रहा था। उसने फर्जी छात्रों के नाम दे कर फेक डॉक्युमेंट्स बनवाये जिसके आधार पर उसने छात्रवृत्ति के फॉर्म भरवाये और सरकार से मिलने वाली सारी रकम डकार ली। छात्रवृत्ति का ये फर्जीवाड़ा वर्ष 2021 से 2023 तक मिलने वाले वजीफे पर यह पाया गया है।प्रशासन ने इस घोटाले के उजागर होने के बाद दोनों मदरसों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर ब्लॉक कर दिया है। साथ ही, इन मदरसों के यू-डायस कोड को भी सस्पेंड कर दिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी दोबारा न हो सके।


जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि ,"प्रति छात्र हर साल एक से पांच हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। जब इस पर संदेह हुआ तो 21 मार्च को निरीक्षण टीम ने जामिया सादिया लिल और मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद इलाह अरेबिक स्कूल का दौरा किया। मौके पर पहुंचने पर दोनों मदरसे बंद मिले। निरीक्षण टीम ने जब रिजवानुल हक से संपर्क किया, तो उसने बताया कि वह इस समय उन्नाव में है और मदरसा बंद है। लेकिन जांच में सामने आया कि जिन छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति ली जा रही थी, वे अस्तित्व में ही नहीं हैं। इससे साफ हो गया कि पूरे मामले में गंभीर फर्जीवाड़ा हुआ है।" अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!