×

Lucknow News: क्यों धंस रहे एक्सप्रेस वे? कब तक पैच लगाने का बना पाएंगे रिकॉर्ड

Lucknow news: सपा मुखिया अखिलेश ने योगी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ​की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 11 July 2025 8:50 PM IST (Updated on: 12 July 2025 5:41 PM IST)
Akhilesh Yadav Statement on Expressway Caving
X

Akhilesh Yadav Statement on Expressway Caving

Lucknow News: सपा मुखिया अखिलेश ने योगी सरकार में बनाए गए एक्सप्रेस वे ​की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। सीएम योगी से सीधे सवाल पूछते हुए बोले क्या उनके पास इस सवाल का जवाब है, कि उनके द्वारा किए गए उद्धघाटन के बाद ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाला आजमगढ़ लिंक रोड क्यों धस गई। इस धंसे हुए एक्सप्रेस वे पर कौन चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बजट का सिर्फ गलत उपयोग हो रहा है। किसी भी योजना और काम में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। लेकिन, इसकी गुणवत्ता से इस सरकार का कोई सरोकार नहीं है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश इन दिनों 2027 के चुनाव को देखते हुए सरकार से प्रदेश के विकास से जुड़े मामलों पर खूब सवाल कर रहे है। उनका दावा है कि सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार के हर काम में खोट है। उनका कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। कमीशन के चक्कर में एक भी योजना में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर सड़क को कमीशन के चक्कर में खराब कर दिया जा रहा है। सड़क बने एक साल नहीं होता है और कुछ ही महीने बाद उसमें पैच लगने लगते हैं। पहले यह हाल सिर्फ शहर की सड़को पर था, लेकिन अब यही हाल एक्सप्रेस वे पर होने लगा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर सवाल

अखिलेश ने योगी सरकार द्वारा बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में इस एक्सप्रेस वे को तैयार करने की मंजूरी दे दी गई थी। सरकार बदलने के बाद योगी सरकार इसे बनाया तो जरूर लेकिन, गुणवत्ता का ध्यान किसी ने नहीं दिया। यही कारण है कि इसके बनने के एक साल बाद ही सड़क टूटने लगी और अ​पनी कमी छुपाने के लिए एक बार उसी एक्सप्रेस वे के लिए बजट जारी कर अधिकारियों ने पैच लगावाए।

नई लिंक रोड भी हुई लाचार

अखिलेश ने आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जुड़ने वाली नई सड़क के उद्धघाटन के तुरंत बाद टूटने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा ऐसा कौन सा निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमें कोई गुणवत्ता ही नहीं है। जब मुख्यमंत्री के द्वारा उद्धघाटन होने वाला एक्सप्रेस वे उनके जाने के बाद तुरंत ही धस जाए तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!