योगी सरकार पर बरसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- 'गोरखपुर में चल रहा गोरखधंधा', भाजपा को बताया आरक्षण विरोधी

Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Jun 2025 2:43 PM IST (Updated on: 28 Jun 2025 3:27 PM IST)
Akhilesh Yadav
X

Akhilesh Yadav Press Conference In Lucknow (Photo: Newstrack)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ साथ भाजपा पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर बीजेपी का लूट तंत्र एक्टिव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जहां भी जमीन देख रही है, वहीं प्रशासन और पुलिस की मदद से कब्जा कर रही है। अखिलेश यादव ने नोएडा में हुए एनकाउंटर के साथ साथ आरक्षण, स्कूलों के मर्ज होने व प्रदेश के अलग अलग जिलों में बिगड़ी कानून व्यवस्था व बढ़ रही हत्याओं की घटनाओं पर सरकार को जमकर घेरा।

गोरखपुर में चल रहा गोरखधंधा, झांसी और गोरखपुर में नहीं आई मेट्रो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी को अपना घोषणा पत्र याद रखना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने झांसी में आयोजित एक सभा में कहा था कि झांसी के साथ साथ गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे। भाजपा सरकार के दिल्ली में 11 साल और उत्तर प्रदेश में 9 साल हो गए लेकिन अभी तक गोरखपुर में और न ही झांसी में मेट्रो बनी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर वाले जानते हैं कि गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि गोरखपुर वालों ने अगर अपना मुंह खोल दिया तो गोरखपुर में विरासत गलियारे की जगह हिरासत गलियारा बनाना पड़ेगा।

कॉरिडोर के नाम पर बीजेपी का लूट तंत्र एक्टिव- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बाजार की कीमत के हिसाब से लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब उनकी खुद की जमीन का मामला था तो अधिकतम संभव मूल्य पर मुआवजा दिया गया और दयावान बनकर वाहवाही भी लूटी गयी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो ये है कि कॉरिडोर के नाम पर भाजपा का लाइट तंत्र पूरी तरह से एक्टिव है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस खेल में कुछ गिने चुने भाजपाई मलाई काटते हुए स्थानीय गोरखपुर वासियों के साथ ठगी की जा रही है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि अयोध्या से लेकर प्रयागराज में बीजेपी लोकसभा चुनाव हारी है और अब ल अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है, जहां भाजपा चुनाव हारने वाली है।

'सपा की सरकार आई तो गोरखपुर में बनाएंगे विकास का गलियारा'

अखिलेश यादव ने अपनी प्रेसवार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जब लखनऊ एक्सप्रेसवे बना और लखनऊ मेट्रो बनी, तब किसानों को उनकी जमीन की उचित राशि दी गई वो भी सर्कल रेट से बढ़ाकर। इतना ही नहीं, पुराने लखनऊ में पावर स्टेशन के लिए मार्केट वैल्यू के अनुसार राशि दी गई। अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमारी सरकार आएगी तो गोरखपुर में विकास का गलियारा बनाने का काम करेंगें और गोरखपुर में चल रहे गोरख धंधे को बंद कराएंगे। नेता जी के समय में गोरखपुर में शुरू हुआ सबसे बड़ा कारखाना समाजवादियों की देन है।

सीएम ने गृह जनपद जाने का बनाया रिकॉर्ड, अखिलेश ने बुल्डोजर को बताया अन्याय का प्रतीक

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद जाने का Record बनाया है। गोरखपुर में सीएम योगी जनता दरबार लगाते हैं लेकिन वहां एक नाबालिग Youtuber के साथ रेप की घटना हो जाती है। उस घटना के आरोपी बीजेपी के लोग हैं, उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि योगी का बुलडोजर अन्याय का प्रतीक बनता जा रहा है। सीएम योगी जब अपने गृह जनपद का अपराध नहीं रोक पा रहे वहां विकास नहीं कर पा रहे तो पूरे उत्तर प्रदेश का अपराध कैसे रोकेंगे, उत्तर प्रदेश का विकास कैसे करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्कूल मर्ज करने के पीछे भाजपाइयों की बड़ी साजिश है। वहां चुनाव के दौरान बूथ बनने पर बीजेपी हारती है। वो जहां इनका वोटबैंक है, उस स्कूल में मर्ज किया जा रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!