TRENDING TAGS :
Lucknow News: बसंत कुंज योजना की जमीन पर हो रहा कब्जा, मंडलायुक्त ने दिखाई सख्ती, कहा- 'तत्काल हटाया जाए अतिक्रमण... नहीं तो होगा एक्शन'
Lucknow News: लखनऊ के बसंत कुंज योजना की जमीन पर हो रहे कब्जे पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ खड़ा एक्शन लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow News: लखनऊ के बसंत कुंज योजना की जमीन पर बीते लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में अवैध रूप से मोरंग, बालू, बिल्डिंग मैटेरियल आदि को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। जल्द स जल्द यदि इस कब्जे तो नहीं हटाया गया तो सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ खड़ा एक्शन लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कारोबारियों से कहा- बंद नहीं हुआ अवैध कारोबार तो होगा एक्शन
मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए स्थित प्राधिकरण की भूमि पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से बस स्टैंड, भारी व हल्के वाहनों की पार्किंग के अलावा गैराज तथा अवैध रूप से वाहनो कीं मरम्मत का कार्य किया जाता है। उन्होंने अवैध कारोबारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की भूमि से किए जा रहे अवैध कारोबार को बिना देरी किए बंद किया जाए वरना सम्बन्धित के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
'LDA करा रहा सर्विस रोड का निर्माण कार्य, कारोबारी डाल रहे रुकावट'
मंडलायुक्त ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में स्थित छंदोइया गांव की आबादी को योजना से पृथक करते हुए आबादी के चारों ओर लखनऊ विकास प्राधिकरण सर्विस रोड का निर्माण करते हुए विकास कार्य कराया जा रहा है, ताकि ग्राम की आबादी को योजना से पृथक करने की कार्यवाही की जा सकें। इस कार्य में रुकावट डालने वाले व अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर वैधानिक की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge