Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की राहें जुदा, सात साल पुराने रिश्ते का हुआ अंत, इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल ने अपने जीवन के एक भावुक और कठिन फैसले का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह और उनके पति पारुपल्ली कश्यप अलग हो रहे हैं।

Newstrack Desk
Published on: 14 July 2025 12:47 PM IST
Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की राहें जुदा, सात साल पुराने रिश्ते का हुआ अंत, इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
X

Saina Nehwal Divorce

Saina Nehwal Divorce: भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने जीवन के एक भावुक और कठिन फैसले का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह और उनके पति पारुपल्ली कश्यप अलग हो रहे हैं। यह खबर न सिर्फ उनके फैंस के लिए, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए चौंकाने वाली है। एक समय जोड़ीदारों की तरह कोर्ट पर जलवा बिखेरने वाले साइना और कश्यप की जोड़ी अब जिंदगी के सफर में अलग हो गई है।

साइना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा "जिंदगी हमें कभी-कभी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहाँ हमें मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। काफी सोच-विचार के बाद मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने एक-दूसरे की शांति, विकास और स्वस्थ जीवन को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। इन सालों की खूबसूरत यादों के लिए मैं आभारी हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।”


दोनों दिसंबर 2018 में की थी शादी

साइना नेहवाल पोस्ट से जाहिर होता है कि यह फैसला बहुत सोच-समझकर और भावनात्मक रूप से कठिन रहा है। साइना और कश्यप की प्रेम कहानी बैडमिंटन कोर्ट से शुरू हुई थी। दोनों हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में साथ ट्रेनिंग करते थे। वहां दोस्ती की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उसके बाद दोनों 14 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी न सिर्फ खेल जगत की एक बड़ी खबर थी, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी थी कि कैसे एक ही मैदान में दो लोग एक-दूसरे के लिए जीवनसाथी बन सकते हैं।


साइना ने 2020 में ज्वाइन की थी बीजेपी

हरियाणा के हिसार में जन्मी साइना ने 30 साल की उम्र में राजनीति में भी कदम रखा था। उन्होंने 2020 में बीजेपी ज्वाइन की थी। वहीं कश्यप, जो साइना से तीन साल बड़े हैं, देश के लिए कई अहम मुकाबलों में खेले और युवाओं के लिए एक रोल मॉडल रहे हैं। ऐसे में दोनों की जोड़ी को देशवासियों ने सिर्फ बैडमिंटन कोर्ट पर ही नहीं, बल्कि निजी जीवन में भी सराहा था। उनका अलग होना निश्चित ही उनके चाहने वालों को भावुक कर गया है। इन वर्षों में दोनों ने एक-दूसरे के लिए सम्मान और सहयोग दिखाया। चाहे करियर की ऊंच-नीच हो या व्यक्तिगत संघर्ष, दोनों साथ खड़े नजर आते रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!