Apple iPhone 17 Series: आज लॉन्च होगी Apple iPhone 17 सीरीज, जानें कैसे देखें लाइव और समय

Apple iPhone 17 Series: Apple आज अपना खास Awe Dropping इवेंट करने की तैयार कर रहा है।

Anjali Soni
Published on: 9 Sept 2025 11:35 AM IST
Apple iPhone 17 Series
X

Apple iPhone 17 Series(photo-social media)

Apple iPhone 17 Series: Apple आज अपना खास Awe Dropping इवेंट करने की तैयार कर रहा है। कंपनी इस इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी, इस सीरीज में चार मॉडल रहेंगे, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max यह सब आज ही लॉन्च होने वाले हैं। चलिए इसके लॉन्च इवेंट की नजर डालते हैं।

कब और कैसे देखें Apple iPhone 17 लॉन्च इवेंट

Apple का सबसे बड़ा एनुअल लॉन्च इवेंट आज 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बता दें कि भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे Apple के हेडक्वार्टर में आयोजित किया गया है। एपल का इवेंट इस साल रूटीन लॉन्च से कुछ अलग होगा। कंपनी ने आईफोन को एक नया लुक दिया है। Apple iPhone 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी के कई प्लेटफॉर्म जैसे - Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप, और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव किया है।

Awe Dropping इवेंट में यह सब होगा लॉन्च

एपल आज के इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च वाला है। इस साल कंपनी चार मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें कंपनी पहली बार Air वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी। यहां हम आपको आज लॉन्च होने वाले सभी प्रोडक्ट की डिटेल शेयर करेंगे।

iPhone 17: यह एपल की iPhone 17 सीरीज का सबसे बेस वेरिएंट है, जिसमें 6.3-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

iPhone 17 Pro: प्रो मॉडल को कंपनी नए डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी। इस बार कंपनी हॉरिजेंटल कैमरा देने वाली है, इसके साथ ही कंपनी ने एंट्री-लेवल स्टोरेज को भी बढ़ाया है।

iPhone 17 Pro Max: एपल का प्रो मैक्स वेरिएंट बेहतर बैटरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छा है। अपकमिंग प्रो मैक्स डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो यह पहले के मुकाबले थोड़ा मोटा होगा, जिससे इसमें कुछ बड़ा बैटरी पैक शामिल किया गया है।

iPhone 17 Air: एपल का यह प्रोडक्ट इस सीरीज के नए वेरिएंट में से एक है, यह फोन कंपनी के पिछले साल के प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगी। एयर वेरिएंट के बारे में बताया जा रहा है कि एपल के इस मॉडल का डिजाइन सिर्फ 5.5mm है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और सिंगर रियर कैमरा उपलब्ध है।

TechWoven केस: Apple के बारे में खबर है कि कंपनी इस बार TechWoven केस भी लॉन्च किया जाएगा। यह नई केस लाइनअप पिछले साल के FineWoven केस लाइनअप को रिप्लेस कर सकता है।

Apple Watch और AirPods

आईफोन के साथ-साथ एपल अपने लॉन्च इवेंट Awe Dropping में नेक्स्ट जेन Apple Watch और AirPods Pro को भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी Apple Watch Series 11 सीरीज के साथ Apple Watch Ultra 3 और अफोर्डेबल Watch SE 3 को भी लॉन्च करेगी। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी AirPods Pro भी लॉन्च कर सकती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!