Amazon Great Freedom Festival 2025 Date: हो जाओ शॉपिंग के लिए तैयार, 1 अगस्त से शुरू होगी Amazon सेल

Amazon Great Freedom Festival 2025 Date: Amazon की सेल Great Freedom Festival 2025 के डेट का खुलासा कर दिया है

Anjali Soni
Published on: 25 July 2025 3:57 PM IST
Amazon Great Freedom Festival 2025 Date
X

Amazon Great Freedom Festival 2025 Date(photo-social media)

Amazon Great Freedom Festival 2025 Date: Amazon की सेल Great Freedom Festival 2025 के डेट का खुलासा कर दिया है, इस सेल में हर बार की तरह ही Amazon Prime मेंबर्स को पहले एक्सेस मिलेगा। सेल में आपको स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज, लैपटॉप्स, होम अप्लायंसेज, Amazon डिवाइसेज और कई प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर मिलेंगे। कार्ड का इस्तेमाल करने पर इंस्टैंट डिस्काउंट्स मिलेगा। चलिए सेल के सभी ऑफर पर नजर डालते हैं।

इस दिन शुरू होगी सेल

Amazon का Great Freedom Festival 2025 भारत में 1 अगस्त से शुरू होने के लिए तैयार है। Amazon Prime मेंबर्स को 12 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, इससे लोग पहले ही सभी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप भी प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसका मंथली प्राइस 299 रुपये, क्वाटरली प्राइस 599 रुपये और एनुअल प्राइस 1,499 रुपये है। और अगर आप साल भर का सुसक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो साल भर के लिए 399 रुपये है।

जानें बैंक ऑफर्स

Amazon ने अभी अपनी सेल की एन्ड डेट का खुलासा नहीं किया है, सेल के दौरान SBI Card के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा। डील के दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसी बड़ी होम अप्लायंसेज को Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान कम कीमतों पर उपलब्ध कराया जाएगा। सेल में लिमिटेड ऑफर ही देखने को मिलेंगे।

मिलेंगी ये डील्स

पिछली सेल की तरह इस बार भी सेल में Amazon Pay-बेस्ड ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट्स शामिल होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में सेल की डिटेल भी सामने आ जाएगी। खरीदारों को ये स्टेटस दिया जा सकता है कि वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर प्राइस को कंपेयर करें ताकि वे सेल के दौरान अपनी सेविंग्स का सही इस्तेमाल कर सकें। पहले सेल के दौरान एक्सक्लूसिव डील्स और डिस्काउंट्स दिए गए थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!