Lava Yuva Star 2 Launch: लावा ने लॉन्च किया जबरदस्त बैटरी के साथ सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Lava Yuva Star 2 Launch: लावा ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह फ़ोन लावा युवा स्टार 2, लावा युवा स्टार के जैसे फीचर्स के साथ आता है

Anjali Soni
Published on: 5 May 2025 5:37 PM IST
Lava Yuva Star 2 Launch
X

Lava Yuva Star 2 Launch(photo-social media)

Lava Yuva Star 2 Launch: लावा ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह फ़ोन लावा युवा स्टार 2, लावा युवा स्टार के जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो अगस्त 2024 में 6,499 रुपये की कीमत पर भारत आया था। हाल ही में लॉन्च किए गए लावा युवा स्टार 2 में 5,000mAh की बैटरी है जो यूनिसोक प्रोसेसर और 13MP AI डुअल रियर कैमरों के साथ है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

लावा युवा स्टार 2 की कीमत और उपलब्धता

लावा युवा स्टार 2 4GB रैम और 64GB स्टोरेज स्पेस वाले सिंगल वैरिएंट में आता है जिसकी भारत में कीमत 6,499 रुपये है। इस नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। यह पहले से ही देश भर के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथ ही आपको बैंक ऑफर्स के साथ कई डिस्काउंट भी देखने को मिल सकते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें लावा युवा स्टार 2 में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले फेस अनलॉक और कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 4GB रैम, 4GB वर्चुअल रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।

सॉफ्टवेयर: लावा युवा स्टार 2 Android 14 Go मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरे: कैमरे की बात करें तो, लावा युवा स्टार 2 में पीछे की तरफ 13MP का AI डुअल रियर कैमरा है। आगे की तरफ, इसमें 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग: लावा युवा स्टार 2 में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W के चार्जर के साथ आती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story