Nothing Phone 3 5G Launch: लॉन्च के कुछ दिन बाद ही Nothing के इस फ़ोन की कीमत हुई कम, स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Nothing Phone 3 5G Launch: Nothing कंपनी ने कुछ दिन पहले ही आईफोन जितनी कीमत वाला फ़ोन बाजार में लॉन्च किया था

Anjali Soni
Published on: 25 July 2025 2:37 PM IST
Nothing Phone 3 5G Launch
X

Nothing Phone 3 5G Launch(photo-social media)

Nothing Phone 3 5G Launch: Nothing कंपनी ने कुछ दिन पहले ही आईफोन जितनी कीमत वाला फ़ोन बाजार में लॉन्च किया था, शुरुआत में इस स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये थी। इस दौरान ये फ़ोन फ्लिपकार्ट पर ऑफर और डिस्काउंट के साथ 50000 रुपये तक की कीमत मे खरीदा जा सकता है। इस समय आपको इस फ़ोन पर पुरे 20000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हो, तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है। चलिए सभी ऑफर पर नजर डालते हैं।

जानें Nothing Phone 3 5G के ऑफर

Nothing Phone 3 5G को 79999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। परन्तु इस समय फ्लिपकार्ट इस फोन पर शानदार बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप ICICI और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको 10000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी 10000 रुपये का अगल से बोनस भी दे रही है। इन सभी ऑफर को लगाने के बाद इस फ़ोन की कीमत 49900 हो जाएगी।

मिलेंगे ये फीचर्स

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.67-इंच का 1.5K (1,260 x 2,800 pixels) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम भी है, नथिंग का यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 पर रन करता है। कैमरा के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!