TRENDING TAGS :
Realme Note 70T Global Launch: 50MP कैमरा के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ लो बजट वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
Realme Note 70T Global Launch: Realme Note 70T फोन इस समय चर्चा में बना हुआ है, कुछ दिनों से इसके कई लीक सामने आ रहे है।
Realme Note 70T Global Launch(photo-social media)
Realme Note 70T Global Launch: Realme Note 70T फोन इस समय चर्चा में बना हुआ है, कुछ दिनों से इसके कई लीक सामने आ रहे है।Realme Note 70T Global Launch: Realme Note 70T फोन इस समय चर्चा में बना हुआ है, कुछ दिनों से इसके कई लीक सामने आ रहे है।वहीं अब यह मोबाइल ब्रांड की पौलेंड की रिटेलर वेबसाइट पर फुल डिटेल्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। फ़िलहाल अभी इस अपकमिंग फ़ोन की कीमत सामने नहीं आई है, परन्तु किसी साइट के जरिए इसकी फोट, फीचर्स की डिटेल सामने आई है। चलिए इसके फीचर्स, प्राइस सभी पर नजर डालते हैं।
परफॉर्मेंस
इस नए स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी नोट 70टी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 के साथ लिस्ट किया गया है जिसके साथ OneUI 5.0 मौजूद है। साथ ही 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
मेमोरी
स्मार्टफोन पौलेंड में इस नए रियलमी नोट फोन को 4जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है। परन्तु अभी इसकी स्टोरेज डिटेल सामने आई है, अभी यह फ़ोन विदेश में 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज पर उपलब्ध करवाई गई है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Realme Note 70T स्मार्टफोन को 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सहित 563निट्स ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसपर Panda Glass MN228 की लेयर चढाई गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नोट 70टी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर पल्स लाइट से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी नोट फोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए Realme Note 70T को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक काम कर सकता है। साथ ही यह फ़ोन अपने बढ़िया चार्जर के साथ फ़ोन को जल्दी चार्ज करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!