TRENDING TAGS :
Samsung Tri Fold: इस दिन लॉन्च होगा Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, सामने आया नया नाम
Samsung Tri Fold: Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, यह स्मार्टफोन 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
Samsung Tri Fold(photo-social media)
Samsung Tri Fold: Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है, यह स्मार्टफोन 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पहले यह सामने आया था कि Samsung Galaxy G Fold नाम से जाना जाएंगे। फोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच का डिस्प्ले होगा और ये सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आ सकता है। अब हाल ही में इसकी लॉन्च डेट भी सामने आई है। चलिए इसकी फीचर्स और लॉन्च डेट पर नजर डालते हैं।
जानें Samsung ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की डिटेल
Samsung के मोबाइल चीफ TM Roh ने हाल ही में यह बताया है कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर रही है। मॉडल नंबर SM-F968 वाला ये फोन लिमिटेड रिलीज़ के साथ आएगा। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें फोल्डेड फॉर्म में ये 6.54-इंच डिस्प्ले है, रूमर्स हैं कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिप और सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। कैमरे के लिए इसमें फोन 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।
मिलेंगे ये फीचर्स
G Fold Concept ट्राई-फोल्ड फोन की तरह, Samsung का ट्राई-फोल्ड भी G-स्टाइल डिजाइन के साथ आता है। ये Huawei Mate XT Ultimate Design से मुकाबला करेगा, जो अभी मार्केट में इकलौता ट्राई-फोल्ड फोन है। इससे पहले Samsung ने जनवरी में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में इसकी चर्चा की थी। अब इस साल के अंत तक ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ़ोन इस साल के अंत में लॉन्च होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!