TRENDING TAGS :
Flipkart Offer On Smart TV: Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहा है Smart TV, सोनी से लेकर सैमसंग सब शामिल
Flipkart Offer On Smart TV: क्या आप भी काफी समय से एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है।
Flipkart Offer On Smart TV(photo-social media)
Flipkart Offer On Smart TV: क्या आप भी काफी समय से एक नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल के दौरान 50 इंच के स्मार्ट टीवी पर सबसे बड़ी डील्स देखने को मिल रही हैं। इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन्स भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। सेल में यह 5 बेस्ट स्मार्ट टीवी डील्स को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें सैमसंग, टीसीएल, सोनी समेत कई बड़े ब्रांड्स के टीवी शामिल हैं। चलिए इसके ऑफर और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
LG AI TV UR7500 50 inch Ultra HD (4K) LED Smart WebOS TV 2025 Edition
लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर टीवी LG कंपनी का है, जिसकी असल कीमत तो काफी ज्यादा है, लेकिन सेल में आप इसे सिर्फ ₹36990 में खरीद सकते हैं। टीवी पर कुछ खास बैंक ऑफर्स भी दिए गए है, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन पर कंपनी ₹1500 की छूट दे रही है। साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
Acer I PRO Series 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV
टीवी में 50 इंच स्क्रीन साइज में आता है, वो Acer कंपनी का है और एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। इस टीवी को आप 25,999 रूपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से इस टीवी पर ₹1500 का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है।
TCL 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2025 Edition
लिस्ट में तीसरा नंबर पर टीवी TCL कंपनी का है जो एक अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी है। इस टीवी को आप ₹33,490 में खरीद सकते हैं। इस टीवी पर आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ आपको ₹1500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
SONY BRAVIA 2 II 125.7 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2025
फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान SONY BRAVIA 2 स्मार्ट टीवी भी शामिल है, अभी आप इस टीवी को मात्र 56,999 की प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस टीवी पर 7900 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल कर रही है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ टीवी पर 1500 रुपये ऑफ मिल रहे हैं। यह ऑफर केवल 7 अगस्त तक ही वैलिड है।
Samsung 125 cm (50 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Tizen TV 2025 Edition
सबसे आखरी में सैमसंग का यह टीवी शामिल है, जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। सेल के दौरान आप ₹55,490 में इस टीवी को खरीद सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्शन के साथ टीवी पर ₹1500 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस टीवी पर ₹5400 का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है। साथ ही पुराने टीवी के बदले अच्छी कीमत भी आप क्लेम कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!