Galaxy S26 Ultra Camera Leaks: नए गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में मिलेगा दमदार कैमरा, सामने आई लेटेस्ट डिटेल

Galaxy S26 Ultra Camera Leaks: सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा जल्द लॉन्च होने वाला है, ऐसे में इस फ़ोन को लेकर आए दिन कई लीक सामने आ रहे हैं।

Anjali Soni
Published on: 6 July 2025 10:24 AM IST
Galaxy S26 Ultra Camera Leaks
X

Galaxy S26 Ultra Camera Leaks(photo-social media)

Galaxy S26 Ultra Camera Leaks: सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा जल्द लॉन्च होने वाला है, ऐसे में इस फ़ोन को लेकर आए दिन कई लीक सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक नया लीक सामने आया है, जिसे देख यूजर्स बेहद खुश होने वाले हैं। वैसे तो सैमसंग फ़ोन का कैमरा अपनी ज़ूमिंग पावर के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, परन्तु इसमें भी कुछ कमियां सामने आई थी। अब कंपनी अपकमिंग सीरीज गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में कुछ दमदार फीचर्स देगी, जो कैमरा क्वालिटी को बढ़ाने वाला है। गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के कैमरा डिज़ाइन के बारे में कुछ लीक सामने आए है, चलिए इन सभी पर नजर डालते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा के कैमरे

लेटेस्ट कैमरा लीक के अनुसार, गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में एक बार फिर 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस होगा। यह सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा दोनों के समान है। यह परिचित सेंसर 0.7µm पिक्सल के साथ 1/2.52 इंच मापता है। यह फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करता है, जो भरोसेमंद लॉन्ग-रेंज ज़ूम प्रदान करता है। टेलीफ़ोटो लेंस के अलावा, S26 अल्ट्रा में वही 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और S25 अल्ट्रा के साथ पेश किया गया 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर बरकरार रहने की उम्मीद है। फिर भी, सैमसंग चीजों को नया रखने के लिए कुछ सॉफ़्टवेयर-संचालित अपग्रेड या नए कैमरा फ़ीचर पेश करने की योजना बना सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

सैमसंग अपनी प्राइस में भी कटौती कर रहा है, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 "एलीट 2" चिप की प्रीमियम कीमत को ऑफसेट करने के लिए है। अफवाहों के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा के चेसिस को पतला कर रहा है, बैटरी जबरदस्त होने वाली हैं, इसमें आपको 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलेगी, साथ ही इसका डिज़ाइन जबरदस्त होगा।

1 / 10
Your Score0/ 10
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!