TRENDING TAGS :
Google Pixel 10 Series Price: 20 अगस्त को लॉन्च से पहले सामने आई Google Pixel 10 सीरीज की कीमत, जानें क्या होगा खास
Google Pixel 10 Series Price: Google अपनी Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने के लिए तैयार है, मार्केट के लिए Pixel 10 लाइनअप की कथित कीमतें सामने आई है।
Google Pixel 10 Series Price(photo-social media)
Google Pixel 10 Series Price: Google अपनी Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को लॉन्च करने के लिए तैयार है, मार्केट के लिए Pixel 10 लाइनअप की कथित कीमतें सामने आई है। इस बार भी Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की कीमत पिछले साल के मॉडलों जैसी होगी। इसके साथ ही नए लॉन्च पर कंपनी कई बैंक ऑफर्स भी दे रही है।
जानें Google Pixel 10 सीरीज की कीमत
Pixel 10 की कीमत सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,990 रुपये और1,24,999 रुपये की हो सकती है। Pixel 10 Pro Fold का दाम 1,72,999 रुपये तक होगा। ये केवल एक ही RAM और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा, कंपनी सभी मॉडलों पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस ऑफर की डिटेल लॉन्च होने पर ही पता चलेगी। कीमतें सही निकलीं तो Pixel 10 सीरीज की कीमत 2024 के Pixel 9 लाइनअप से कम रहेगी।
मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी के मुताबिक, जो ग्राहक 19 अगस्त दोपहर 12:30 बजे तक Google e-store के मार्केटिंग ईमेल के लिए सब्सक्राइब करेंगे, वे Pixel 10 खरीद पर एक एक्सक्लूसिव ऑफर क्लेम कर सकेंगे। ये ऑफर Pixel 10 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू होने पर दिया जाएगा। इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है, इसके बाद Google के प्रोडक्ट्स, जैसे अपकमिंग Pixel 10 सीरीज, सीधे कंपनी से ही खरीदा जाएगा। इसमें आपको भी कई फायदे दिखेंगे जैसे ऑथेंटिक प्रोडक्ट, फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन, स्टोर क्रेडिट्स और दूसरे डिस्काउंट दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!