Vivo X Fold 5 Launch: किताब जैसे फोल्ड होता है ये स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार बैटरी और बहुत कुछ

Vivo X Fold 5 Launch: वीवो आए दिन अपने जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है, जिसमें आपको कई जबरदस्त डिज़ाइन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Anjali Soni
Published on: 26 Jun 2025 1:17 PM IST
Vivo X Fold 5 Launch
X

Vivo X Fold 5 Launch(photo-social media)

Vivo X Fold 5 Launch: वीवो आए दिन अपने जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है, जिसमें आपको कई जबरदस्त डिज़ाइन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बार भी वीवो ने अपना जबरदस्त फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट फ़ोन बुक की तरह फोल्ड होता है, इसमें 6,000mAh की बैटरी, पीछे की तरफ तीन 50MP कैमरे, हाई-एंड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC और 8.03-इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है। अगर आप इस समय जबरदस्त फीचर्स के साथ स्लिम फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। चलिए वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जानें वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत

वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन के लिए CNY 6,999 (लगभग 84,000 रुपये) है। इसमें आपको कई मेमोरी ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज शामिल है। कलर की बात करें तो इसमें ब्लैक, वाइट, और ग्रीन कलर दिए हुए है। यह चीनी बाज़ार में 2 जुलाई से वीवो वेबसाइट और अन्य खुदरा चैनलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही भारत में भी यह फ़ोन जल्द एंट्री लेगा। बता दें कि भारत में वीवो एक्स फोल्ड 5 के भारत में 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्प्ले: वीवो के इस फ़ोन में आपको कमाल का डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसकी इनर स्क्रीन 8.03 इंच की है। यह 2480×2200 रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5280Hz PWM डिमिंग, HDR10+ और डॉल्बी विज़न HDR सपोर्ट और 4500nits पीक ब्राइटनेस के साथ LTPO AMOLED है।

कवर डिस्प्ले: बाहरी स्क्रीन भी LTPO AMOLED है। यह 1172×2748 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट, 5500nits पीक ब्राइटनेस और 2nd आर्मर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.53 इंच लंबी है।

प्रोसेसर: आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन3 SoC मिलता है जो 4nm प्रोसेस नोड पर आधारित है।

कैमरे: कवर डिस्प्ले और मुख्य डिस्प्ले दोनों पर कैमरा 20MP सेंसर है। पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी शूटर, 50MP का 119-डिग्री अल्ट्रावाइड स्नैपर और 50MP का टेलीफोटो ज़ूम कैमरा (OIS, 3x) है। आप पीछे से 8K30 और सामने से 1080P वीडियो शूट कर सकते हैं।

बैटरी: फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की सेल है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!