Vivo V60 Specification: लॉन्च हुआ वीवो का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

Vivo V60 Specification: वीवो ने भारत में अपनी V-सीरीज़ का स्मार्टफोन, वीवो V60, लॉन्च कर दिया है। यह 6500mAh बैटरी वाली श्रेणी का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

Anjali Soni
Published on: 13 Aug 2025 8:06 PM IST
Vivo V60 Specification
X

Vivo V60 Specification(photo-social media)

Vivo V60 Specification: वीवो ने भारत में अपनी V-सीरीज़ का स्मार्टफोन, वीवो V60, लॉन्च कर दिया है। यह 6500mAh बैटरी वाली श्रेणी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह पिछले साल लॉन्च हुए वीवो V50 हैंडसेट का उत्तराधिकारी है। लॉन्च की जानकारी वीवो इंडिया के सोशल मीडिया चैनलों और वीवो के यूट्यूब चैनल पर दी जा रही है। यह हैंडसेट आकर्षक ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू रंगों में उपलब्ध है। वीवो V60 के सभी स्पेसिफिकेशन और भारत में कीमत पर नजर डालते हैं।

जानें Vivo V60 की कीमत

Vivo V60 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत भारत में 36,999 रुपये है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, अमेज़न और Vivo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

1. 8+128: 36,999 रुपये है।

2. 8+256: 38,999 रुपये है।

3. 12+256: 40,999 रुपये है।

4. 16+512: 45,999 रुपये है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo V60 को आधिकारिक तौर पर पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा, जो AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी और उत्पादकता क्षमताओं से लैस होगा। Vivo V60 भारत में दमदार स्पेसिफिकेशन और Google Gemini के कई फीचर्स के साथ आया है, जिसमें Gemini Live भी शामिल है। इसमें AI कैप्शन और AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट भी दिया गया है। इसके अलावा, Vivo V60 का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा है। पीछे की तरफ दो 50MP कैमरे और एक 50MP फ्रंट कैमरा, ये सभी बेहतरीन फोटोग्राफी क्षमता के साथ, कैमरा डिपार्टमेंट में यह फ़ोन सबसे आगे है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!