WhatsApp Profile Feature: वॉट्सऐप पर लॉन्च हुआ नया फीचर, Instagram और Facebook से लगेगी DP

WhatsApp Profile Feature: वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक नया फीचर सामने आया है, जिसमें वह प्रोफाइल फोटो (DP) बदलने के लिए अन्य सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Anjali Soni
Published on: 28 July 2025 3:13 PM IST
WhatsApp Profile Feature
X

WhatsApp Profile Feature(photo-social media)

WhatsApp Profile Feature: वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक नया फीचर सामने आया है, जिसमें वह प्रोफाइल फोटो (DP) बदलने के लिए अन्य सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूज़र्स सीधे Instagram या Facebook से अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर पाएंगे। यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, चलिए ये कैसे काम करेगा सभी पर नजर डालते हैं।

ऐसे लगती थी DP?

वॉट्सऐप पर DP लगाने के लिए यूज़र्स को गैलरी से फोटो चुननी होती थी, या कैमरा से क्लिक करनी होती थी। परन्तु अब यह तरीका पुराना हो गया है, अगर किसी को अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम वाली फोटो लगानी होती थी, तो पहले स्क्रीनशॉट लेना या फोटो डाउनलोड करनी पड़ती थी। जिससे फोटो की क्वालिटी भी खराब हो जाती थी।

ऐसे काम करेगा फीचर

इस वॉट्सऐप के नए फीचर का नाम "सिंक फीचर" है, इसमें जब आप अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने जाओगे तो इसमें एक Edit ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको Instagram और Facebook से फोटो इम्पोर्ट करने का नया ऑप्शन देखने को मिलेगा। जैसे ही आप फोटो पर एक क्लिक करेंगे, तो वही सीधे आपके WhatsApp प्रोफाइल पर सेट हो जाएगी।

मेटा का इंटीग्रेशन बढ़ता जा रहा है

Meta पहले से ही Facebook और Instagram से जुड़ा हुआ है, इसके लिए वह कई फीचर भी लॉन्च करता रहता है। इससे पहले भी कई फीचर सामने आए थे, जिससे Instagram का स्टेटस सीधे WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही बिज़नेस अकाउंट्स अपने इंस्टा प्रोफाइल में WhatsApp बटन भी जोड़ सकते हैं।

इसलिए है ये फीचर खास?

यह नया फीचर उन लोगों के लिए बेहद अच्छा हो सकता है, जो Instagram, Facebook और WhatsApp तीनो का इस्तेमाल करते हो। इससे आपका काफी समय भी बचने वाला है। साथ ही फोटो की क्वालिटी भी बेहद अच्छी रहेगी, बस देखना यह है कि यह अपडेट सभी यूज़र्स के लिए कब तक रोल आउट होता है। यह फीचर बेहद स्मार्ट फीचर होने वाला है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!