TRENDING TAGS :
हैदराबाद में सनसनी! एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश बरामद, 2 साल की मासूम भी शामिल
Hyderabad News: हैदराबाद में एक ही परिवार में 5 लोगों का मृत शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
Hyderabad News (photo: social media)
Hyderabad News: हैदराबाद से एक झकझोर देने वाली वारदात सामने आयी है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। हैदराबाद में एक ही परिवार में 5 लोगों का मृत शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक परिवार के रूप में की गयी है। इस ववरदात पर पुलिस को आत्महत्या की आशंका है क्योंकि परिवार बुरी तरह से आर्थिक तंगी से बेहाल था और उन्होंने काफी कर्ज़ भी लिया था। मृतकों में एक 60 साल का व्यक्ति उसकी पत्नी दामाद बेटी और 2 साल की पोती भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये खबर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आई है, जहां पर एक घर में 5 लोगों की लाश मिली। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पूरे मामले में आत्म हत्या की आशंका है।
मामले की जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी
बता दें कि परिवार के सभी 5 लोग घर में मृत मिले हैं। इस घटना की जानकारी का पता चलते ही घटनास्थल पर मियापुर थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार
शुरुआती जांच के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने भारी कर्ज़ लिया हुआ था और आर्थिक तंगी से बुरी तरह से परेशान था। बता दें कि परिवार साल 2019 में हैदराबाद आया था और पिछले दो साल से मक्था इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!