TRENDING TAGS :
Lucknow News: यूपी पुलिस के दारोगा की मौत... PM हाउस के बाहर शव लेने पहुंची दो पत्नियां! हुआ हंगामा, बेटे का आरोप- 'स्लो पॉइजन देकर हुई हत्या'
Lucknow News: लखनऊ में दरोगा संजय पाठक की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर दो पत्नियों में शव को लेकर भिड़ंत हो गई। बेटे ने पिता की हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं, जांच जारी। संपत्ति विवाद के एंगल से भी हो रही पड़ताल।
UP Cop Dies Under Suspicious Circumstances in gudamba Two wifes Clash Over Body Son Alleges Murder Lucknow Police
Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा में एक पुलिस दरोगा की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 54 साल के दरोगा संजय पाठक की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब उनकी दो पत्नियां शव को लेकर आमने-सामने आ गईं। बेटे आशीष ने जहां पिता की हत्या का आरोप लगाया, वहीं दूसरी पत्नी आराधना ने बीमारी को मौत की वजह बताया। मामला तब और उलझ गया जब बेटे ने पिता को स्लो पॉइजन देने की आशंका जताई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत की वजह साफ नहीं हुई है। मामला अब पारिवारिक विवाद, संपत्ति और संभावित हत्या की जांच की ओर बढ़ता दिख रहा है। पुलिस ने शव दरोगा के पिता को सौंपा है, जबकि परिजन किसी निष्कर्ष से पहले न्याय की मांग कर रहे हैं।
रात में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई मौत
उरई कोतवाली नगर में तैनात दरोगा संजय कुमार पाठक सोमवार रात अचानक बीमार पड़ गए। वह लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित आदिलनगर में अपनी दूसरी पत्नी आराधना अंसारी के साथ रह रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव पर विवाद, दोनों पत्नियां भिड़ीं
मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव जैसे ही बाहर आया, दरोगा की पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक (निवासी मछलीशहर, जौनपुर) भी परिवार सहित पहुंच गईं। दोनों पत्नियां शव को अपने साथ ले जाने पर अड़ गईं। बात इतनी बढ़ी कि मौके पर मारपीट तक की नौबत आ गई। पुलिस ने हालात को संभालते हुए शव उनके पिता दयाशंकर पाठक को सौंपा।
बेटे ने लगाए हत्या के आरोप, कहा- स्लो पॉइजन दिया गया
पहली पत्नी के बेटे आशीष ने अपने पिता की मौत को सामान्य मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि संपत्ति विवाद और दूसरी शादी के चलते उनके पिता को धीरे-धीरे ज़हर देकर मारा गया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें दूसरी शादी और दस्तावेजों में आराधना का नाम दर्ज होने का पता चला, तब उन्होंने इसकी शिकायत उरई एसएसपी से की थी, जो अभी भी लंबित है।
पोस्टमॉर्टम से मौत की वजह स्पष्ट नहीं, जांच जारी
न कोई FIR, न बयान; लेकिन परिवार की आशंकाएं गहराईं
इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। लेकिन संजय पाठक की दोहरी शादी, संपत्ति विवाद और बेटे द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने पूरे घटनाक्रम को संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!