TRENDING TAGS :
कौन किसकी सुनता है: पहले राहुल दिखे मोबाइल में बिजी, फिर सोते रहे नेता
Ashutosh Tripathi
लखनऊ: क्या कांग्रेस में राहुल गांधी और नेता एक दूसरे को सुनना ही नहीं चाहते? तस्वीरें तो कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं। गुरुवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस हेडक्वार्टर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब दलित नेता भाषण दे रहे थे तो राहुल गांधी का ध्यान अपने आसमानी रंग के एप्पल फोन में लगा रहा। वहीं जब राहुल के बोलने की बारी आई तो उनके लगभग 10 मिनट के भाषण के दौरान ही दलित नेताओं को जम्हाई आने लगी। कुछ तो इतना थके हुए थे कि उन्हें राहुल का भाषण एक मधुर लोरी के मानिंद लगा और वे बैठे-बैठे खर्राटे मारने लगे।
इस पूरे घटनाक्रम को मुख्यालय के ऑफिस बेयरर की बदइंतजामी का भी बड़ा हाथ रहा। कार्यकर्ता सुबह से आए हुए थे। उन्हें युवा कांग्रेस ऑफिस तक सिर्फ एंट्री पास के लिए चक्कर लगाने पड़े। हालांकि, राहुल के आने के बाद तो खुला खेल फर्रुखाबादी हो गया। न तो एसपीजी की रुकावट नजर आई और ना ही पास की बाध्यता, लेकिन इस भागा-दौड़ी ने कार्यकर्ताओं के शरीर का पसीना निकाल दिया। ऐसे में राहुल के भाषण के दौरान नींद आना तो लाजिमी था।
स्लाइड्स में देखिए, किस तरह नींद लेते रहे नेता-कार्यकर्ता...
[su_slider source="media: 10101,10102,10103,10104,10105,10106,10107,10108,10109" width="620" height="450" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!