TRENDING TAGS :
14 August Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में मॉनसून चरम पर! अगले 4 दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट
14 August Weather Update: इस वक़्त पूरे देश में मॉनसून सक्रिय है, जिससे कई राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे कि भारत केकई क्षेत्रों में 14 से 17 अगस्त तक भारी वर्षा की होने पूरी संभावना बनी हुई है।
14 August Weather Update (photo credit: social media)
14 August Weather Update: भारत में इस वक़्त मॉनसून का दौर चल रहा है। पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक मूसलधार वर्षा हो रही है। पश्चिम मध्य भारत और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 14 से 17 अगस्त तक मूसलधार वर्षा हो सकती है। वहीं बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 13 और तेलंगाना में 14 अगस्त को बहुत ही तेज़ बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। आइये जानते हैं आपके शहर का हाल...
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा आज का मौसम?
दिल्ली में पिछले दो दिनों तक भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक लगातार आसमान बादलों से घिरा रहेगा। जबकि 14 और 15 अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?
प्रदेश में अगले 48 घंटे के लिए मूसलधार तेज़ वर्षा होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है।
बिहार में आज का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य व उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिससे बिहार में आज तेज़ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। जबकि 14 और 15 अगस्त राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है।
उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा ?
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार तेज़ वर्षा का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6-7 दिनों तक बहुत तेज़ वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि आज के लिए मौसम विभाग ने मूसलाधार वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, हिमाचल में मौसम का भयंकर कहर जारी है। वर्षा-भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान चली गई है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले 6-7 दिनों में हल्की से भारी वर्षा होने की चेतावनी दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!