Weather News: पूर्वी राजस्थान व मध्य भारत में सक्रिय होगा मानसूनी सिस्टम, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

Weather News: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रणाली के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उज्जैन, इंदौर और रतलाम सहित कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं

Avanish Kumar
Published on: 18 July 2025 10:10 AM IST
Weather News: पूर्वी राजस्थान व मध्य भारत में सक्रिय होगा मानसूनी सिस्टम, कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
X

Weather News

Weather News: उत्तरी मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तर प्रदेश के कानपुर, हमीरपुर क्षेत्र में सक्रिय मानसूनी सिस्टम अब तेजी से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम आगामी 24 घंटों के भीतर पूर्वी राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिलों से प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूरे पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में व्यापक वर्षा का सिलसिला शुरू होने की आशंका है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रणाली के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, उज्जैन, इंदौर और रतलाम सहित कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं, राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, और जयपुर में भारी वर्षा के आसार हैं। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और नागौर जैसे पश्चिमी जिलों में भी अच्छी वर्षा की संभावना जताई गई है।

यह सिस्टम इतना प्रभावी है कि इसका असर उत्तर राजस्थान के चुरू, झुंझुनूं, सीकर तक दिखाई देगा। साथ ही दक्षिण-पूर्वी हरियाणा के इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की प्रबल संभावना है। वहीं, हरियाणा के अन्य हिस्सों और पंजाब के गंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

इसके अतिरिक्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज वर्षा की संभावनाएं बन रही हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।गुजरात क्षेत्र में इस सिस्टम का प्रभाव सीमित रहेगा, लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा संभव है। मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!