TRENDING TAGS :
30 May 2025 UP mein Aaj Kaisa Rahega Mausam: सूबे में आंधी बारिश की संभावना, वज्रपात का भी है अलर्ट
30 May 2025 UP mein Aaj Kaisa Rahega Mausam: मौसम में आ रहे बदलाव ये संकेत दे रहे हैं कि मानसून कहीं आसपास ही है। ऐसा लग रहा है कि इस बार मानसून निर्धारित समय से पहले ही दस्तक दे देगा।
UP Weather Update News (Social Media)
30 May 2025 Aaj Kaisa Rahega Mausam: उत्तर प्रदेश के मौसम में धीरे धीरे बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह से अगले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने कुछ जगह बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
हालांकि नौतपा की धूप बहुत तीखी और चुभती हुई महसूस हो रही है लेकिन जल्द बारिश होने का संकेत देती बादलों की लुका छिपी कुछ देर के लिए ही सही राहत देती महसूस हो रही है। हालांकि नमी बढ़ जाने से पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। हर दो मिनट में गलत तर करने का मन करता है। या तो फिर सुकून है एसी बंद कमरे में। क्योंकि वातावरण में ह्यूमिडिटी बढ़ जाने से कूलर भी काम नहीं कर रहा है अलबत्ता पंखा कुछ राहत देता महसूस होता है।
ओलावृष्टि होने की संभावना वाले जिले
बाँदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है।
आंधी की संभावना वाले जिले
झोंकेदार हवाएं (हवा की गति 50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना बाँदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में है।
इसी तरह कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कनौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना इन जिलों में
बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामती, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने या बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम में आ रहे बदलाव ये संकेत दे रहे हैं कि मानसून कहीं आसपास ही है। ऐसा लग रहा है कि इस बार मानसून निर्धारित समय से पहले ही दस्तक दे देगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!