मैगी के बाद इन कंपनियों के नूडल्स भी जांच में फेल, बताया गया अनसेफ

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 8:12 PM IST
मैगी के बाद इन कंपनियों के नूडल्स भी जांच में फेल, बताया गया अनसेफ
X

बाराबंकी. मैगी के बाद एक बार फिर कई नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के नूडल्स पर बैन का खतरा मंडराने लगा है। चिन्ग नूडल्स, नॉर सूपी नूडल्स, हॉर्लिक्स के फूडल्स और सनफीस्ट यिप्पी नूडल्स के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने इनके नमूने मई 2015 में शहर के एक मॉल से लिए थे।

-हिंदुस्तान लीवर, कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्लैक्सो और सनफीस्ट के नूडल्स सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे।

-अब फूड एनालिस्ट की रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि इन नूडल्स का सेवन अनसेफ है। इनको बनाने में खाद्य सुरक्षा मानकों को ताक पर रखा गया है।

संजय सिंह ने ही भेजा था मैगी का भी सैंपल

-मैगी का नमूना भी सबसे पहले बाराबंकी में ही फेल हुआ था। इसे भी संजय सिंह ने ही जांच के लिए भेजा था।

-टेस्ट मेकर में लेड की मात्रा अधिक होने पर इसे देशभर में बैन कर दिया गया था।

-नस्ले को अपने नूडल्स को बाजार से वापस लेना पड़ा था।

फूड एनालिस्ट की रिपोर्ट फूड एनालिस्ट की रिपोर्ट

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!