TRENDING TAGS :
Aligarh News: एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे, 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मी
Aligarh News: एंबुलेंस पायलट को अलग अलग बैच में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पायलट को एंबुलेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के मुख्य बिंदुओं को एक एक कर बारीकी से समझाया जा रहा हैं।
एम्बुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे, 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मी (Photo- Social Media)
Aligarh News: सरकारी एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए जनपद में एंबुलेंस कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस संबंध में अलीगढ़ जनपद के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि एंबुलेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोहनलाल गौतम जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर तय्यब ने पहुंच कर प्रशिक्षण ले रहे। एंबुलेंस कर्मियों के कार्य की सराहना की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं ईएमआरआई ग्रीन हैल्थ सर्विस संस्था की तरफ से आए हुए ट्रेनर संजीव कुमार व क्वॉलिटी ऑडिटर अभिषेक कुमार ने एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया ।
मोहन लाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय अलीगढ़ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग का आयोजन कर 4 जिलों (अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर) के एंबुलेंस पायलट को अलग अलग बैच में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पायलट को एंबुलेंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के मुख्य बिंदुओं को एक एक कर बारीकी से समझाया जा रहा हैं।
यातायात नियम का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया
जैसे कि कैसे मल्टी कैजुअलिटी में अपने स्टाफ ईएमटी की मदद करे, सीन से अस्पतालों के बीच की दूरी तय करते समय कुछ विशेष बिंदुओं पर ध्यान, एंबुलेंस की साफ सफाई, एंबुलेंस पर केस आने के पश्चात किन बिंदुओं को ध्यान में रख कर एम्बुलेंस को मरीज तक पहुंचने के बीच सभी प्रकार की सावधानियों को हाइलाइट किया गया और ट्रेनर द्वारा यातायात नियम का पालन करने के लिए विशेष जोर दिया। प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया। कि ट्रेनिंग कार्यक्रम हर 3 माह में कराया जाता है। जिससे लगातार सुविधाएं बेहतर हो रही हैं।
108 व 102 एंबुलेंस को कब कॉल करें
108 एम्बुलेंस किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए एक्सीडेंट, तेज बुखार, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, जानवर के काटने इत्यादि में। जबकि 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओ तथा 2 वर्ष तक के नवजात शिशु को घर से अस्पताल लाने व उपचार पश्चात अस्पताल से घर जाने हेतु निःशुल्क सुविधा में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!