TRENDING TAGS :
Aligarh News : मिशन शक्ति 5.0 के तहत एसपी क्राइम ममता कुरील ने खैर केंद्र का किया निरीक्षण
Aligarh News : अलीगढ़ में मिशन शक्ति फेस-5.0 के तहत एसपी क्राइम ममता कुरील ने खैर कोतवाली केंद्र का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की।
Aligarh Mission Shakti 5.0 News ( Image From Social Media )
Aligarh News : मिशन शक्ति फेस-5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक (अपराध) ममता कुरील द्वारा खैर कोतवाली स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति से संबंधित रजिस्टरों एवं अभिलेखों की गहनता से जांच की तथा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।एसपी (अपराध) ने केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित किसी भी शिकायत पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि मिशन शक्ति फेस-5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण है।यह अभियान महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि मिशन शक्ति के दो मुख्य कार्यक्षेत्र हैं —
‘संबल’ (महिलाओं की सुरक्षा)
‘सामर्थ्य’ (महिला सशक्तिकरण) —जिन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक निशु सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!