Azamgarh News: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के उत्कृष्ट कार्य हेतु 6 उपनिरीक्षक सम्मानित

Azamgarh News: आजमगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की मदद करने वाले 6 उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Shravan Kumar
Published on: 13 Oct 2025 7:52 PM IST
Azamgarh News: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के उत्कृष्ट कार्य हेतु 6 उपनिरीक्षक सम्मानित
X

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के उत्कृष्ट कार्य हेतु 6 उपनिरीक्षक सम्मानित  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ जनपद मे उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रिकवरी वारंटों के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को भरण–पोषण की राशि दिलाए जाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों को आज सम्मानित किया गया।

उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, थाना रानी की सराय – पीड़िता लालती को विपक्षी द्वारा ₹10,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, थाना गंभीरपुर – पीड़िता साविस्ता को विपक्षी द्वारा ₹1,34,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

उ0नि0 लालबहादुर, थाना देवगांव – पीड़िता अमीना को विपक्षी द्वारा ₹37,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

उ0नि0 संजय कुमार, थाना बरदह – पीड़िता छाया देवी को विपक्षी द्वारा ₹40,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव, थाना मुबारकपुर – पीड़िता स्मिता की पुत्री ध्रुविका मौर्या को विपक्षी द्वारा ₹8,000/- गुजाराभत्ता दिलाया।

म0उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा, थाना सिधारी – मिशन शक्ति से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई।

इन सभी उपनिरीक्षकों के अति उत्कृष्ट कार्य के लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय, आजमगढ़ में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री किरन पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!