TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: मिशन शक्ति 5.0: छात्रा प्रगति ओझा बनीं एक दिन की बीडीओ सदर प्रतापगढ़
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कक्षा 12 की छात्रा प्रगति ओझा को एक दिन का बीडीओ सदर नियुक्त किया गया। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा कर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।
Pratapgarh News
Pratapgarh News: मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विकास खंड सदर में कक्षा 12 की छात्रा प्रगति ओझा को एक दिन का खंड विकास अधिकारी सदर बनाया गया। बीडीओ द्वारा कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, उसके उपरांत कार्यालय का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। बैठक के दौरान एक दिन की खंड विकास अधिकारी प्रगति ओझा ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा ही उन्हें नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान कर रही है, इसलिए देश की सभी महिलाएं शिक्षित हों। अभी ऑपरेशन सिंदूर को हमारी महिला लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने लीड कर देश को विजयी बनाया।
इसके पश्चात सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 में मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक ऐसी योजना बनाई जाए जिसमें केवल महिलाओं को नियोजित किया जाए।बैठक के दौरान एक दिन की खंड विकास अधिकारी प्रगति ओझा द्वारा सचिव ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि फैमिली आई.डी. आवेदन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह सितम्बर 2025 हेतु 900 आवेदन का लक्ष्य विकास खंड को दिया गया है। माह समाप्त होने में एक दिन शेष है, अतः सभी लोग लगकर लक्ष्य को पूर्ण करें।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी श्री प्रदीप कुमार पांडे, सहायक विकास अधिकारी सहायक धनेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री राम सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी संजय रावत, प्राची श्रीवास्तव, नितेश चंद्रा, राजबहादुर यादव व अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!