Aligarh News: टेट की अनिवर्यता के विरोध में शिक्षकों का हल्ला बोल प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Aligarh News: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हजारों शिक्षक उतरे सड़क पर, जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 16 Sept 2025 9:41 PM IST
Teachers noisy speech demonstration against Tets compulsion, SUMPA memo
X

टेट की अनिवर्यता के विरोध में शिक्षकों का हल्ला बोल प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)

Aligarh News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए। निर्णय 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को भी टेट की अनिवार्यता के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं जिला मंत्री राजेंद्र सिंह अत्री के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों द्वारा जिला अधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया। कि आरटीई एक्ट 2009 की धारा 23 की उप धारा( 1) के अनुसार जारी मूल अधिसूचना 25 अगस्त 2010 के पैरा 4 के अनुसार पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता नहीं है। परंतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार द्वारा सही पक्ष नहीं रखने के कारण टैट की अनिवार्य कर दी गई।इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य जगबीर किशोर जैन ने कहा। कि यह सरकार शिक्षम एवं कर्मचारियों के साथ उचित न्याय नहीं कर रही है।

इसलिए शिक्षम एवं कर्मचारी संघर्ष के लिए बाध्य हो रहे हैं।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री नरेश कुमार, मोहित जैन, राधेश्याम शर्मा, उमेश वर्मा, मुगी सूर्रहमान, मुकेश शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, कमल सिंघल, किशनचंद शर्मा, ललित चौधरी, संजय वर्मा, अमित चौहान, अशोक चौधरी, हरेंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता, जितेंद्र कुमार, कश्मीर सिंह यादव, प्रमोद कुमार, राजेश कटारा, नीरज चौधरी, नरेश चंद्र, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार, विक्रांत चौधरी बिंदु शर्मा, अजय पाल सिंह, सुधीर शर्मा, अरवेश सिंह, गजराज सिंह सुधीर चौहान, दिनेश कुमार सिंह, विजेन्द्र वशिष्ठ, राजीव कुमार सिंह, जुगल किशोर, जितेन्द्र, लोकेश प्रताप, उपेन्द्र पलावत, ज्ञानेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, हरिओम यादव, शालिनी सोलंकी, पूनम सिंह, ताहिरा परवीन, पूनम शर्मा, सुप्रीति शर्मा, रंजीत भारती, आभा वर्मा, सरिता राजपूत, ममता , डाॅ संगीता राज, श्वेता शर्मा, शमीम अख्तर, सुनीता कुमारी, अख्तर, प्रियंका सिंह, उषा, रोमी चौधरी, पुष्पा चौहान, आभा गौड, निशा भारद्वाज, जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य एवं हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!