TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी को मिल सकता है राजधानी का तोहफा, सांसद के एल शर्मा ने कई ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
Amethi News: ट्रेनों की ठहराव होने से अमेठी सहित पड़ोसी जिले के नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक यह इन ट्रेनों का ठहराव गौरीगंज और मुसाफिर खाना में नहीं होता है।जिससे आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
Amethi News: अमेठी को राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अमेठी में राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है।ट्रेनों के ठहराव होने से जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के नागरिकों को लिए काफी सहूलियत मिल जाएगी। कांग्रेस सांसद कल शर्मा ने 22 मई को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई अहम ट्रेनों के ठहराव की मांग किया है। सांसद कल शर्मा ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में जनता दर्शन के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेनों के ठहराव की मांग करने का हवाला दिया है। ट्रेनों की ठहराव होने से अमेठी सहित पड़ोसी जिले के नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक यह इन ट्रेनों का ठहराव गौरीगंज और मुसाफिर खाना में नहीं होता है।जिससे आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
राजधानी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए के एल शर्मा ने लिखा पत्र
सांसद द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार ट्रेन संख्या 22503/22504 और 22505/22506 राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रायबरेली एवं गौरीगंज जनपद-मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर किया जाना है।इसके साथ ही ट्रेन संख्याः 12539/12540 और 22683/22684 लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस का ठहराव एवं ट्रेन संख्या 12173/12174 LTT (लोकमान्य तिलक टर्मिनल उद्योग नगरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्याः 12183/18184 भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट का ठहराव गौरीगंज जनपद-मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग किया है। वही ट्रेन संख्या 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस का ठहराव मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर किए जाने की बात कही है। सांसद के एल शर्मा ने उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए सम्बंधित विभागाधिकारियों को निर्देश देने की बात कही है।
स्मृति ईरानी ने भी दो वर्ष पूर्व लिखा था पत्र
आपको बताते चलें कि इसके पूर्व 25 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठाराव की मांग किया था फिलहाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी अब देखना दिलचस्प होगा कि जो काम बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी नहीं कर पाई क्या वह काम कांग्रेस सांसद कल शर्मा कर पाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!