×

Amethi News: घर के बाहर सो रहे युवक पर हथौड़े से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amethi News: घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।पत्नी के मुताबिक देर रात सब लोग आसपास ही चारपाई पर सोए हुए थे।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 20 May 2025 5:42 AM
Amethi News
X

Amethi News

Amethi News: अमेठी जिले में हत्या की एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। जहां सोमवार को देर रात घर के बाहर सो रहे युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हथौड़े से हमला युवक को लहूलुहान कर दिया।बताया जा रहा है कि पति चीख पुकार की आवाज सुन कर पत्नी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे बंधक बनाकर उसके पति पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।मां की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ की हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा भदसाना गांव निवासी 28 वर्षीय युवक बच्चन उर्फ इंतजार पुत्र आस मोहम्मद देर रात अपने घर के बाहर सो रहा था।पास में ही उसकी पत्नी भी सो रही थी।देर रात हमलावर मौके पर पहुंचे और बच्चन पर हथौड़े से हमला कर दिया। बच्चन की चिल्लाने की आवाज सुन पत्नी जग गई और विरोध करने लगी तो हमलावरों ने उसे बंधक बना लिया।पत्नी के सामने ही पति पर हथौड़े से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।पत्नी के मुताबिक देर रात सब लोग आसपास ही चारपाई पर सोए हुए थे। रात में हत्यारे आए और उसके पति पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक की बहन की शादी इस्लाम पुत्र वकील निवासी कपूरीपुर से हुई थी लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी बहन बीते कई सालों से शाहरुख नाम के एक युवक के साथ रह रही है इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहा और इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

मृतक की मां सईद की तहरीर पर पुलिस ने अल्ताफ इस्लाम सलमान सुलेमान समेत 4 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही हैं।पूरे मामले पर मोहनगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story