TRENDING TAGS :
Meerut News: अतर सिंह राव पर मायावती का बड़ा भरोसा, तीन राज्यों की कमान सौंपी, दक्षिण भारत में बसपा की नई रणनीति की कमान राव के हाथ
Meerut News: समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो सुश्री मायावती ने पार्टी के सबसे भरोसेमंद और जमीनी नेताओं में शुमार अतर सिंह राव एडवोकेट को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
Meerut News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो सुश्री मायावती ने पार्टी के सबसे भरोसेमंद और जमीनी नेताओं में शुमार अतर सिंह राव एडवोकेट को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। संगठन में हुए ताज़ा फेरबदल में अतर सिंह राव को कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का केंद्रीय राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति केवल एक पद नहीं, बल्कि मायावती द्वारा राव के वर्षों की संगठनात्मक निष्ठा, अनुभव और कार्यक्षमता पर जताया गया विश्वास है। राव उन चुनिंदा नेताओं में हैं जिन्होंने पार्टी के मुश्किल दौर में भी पूरी ईमानदारी से अपना योगदान दिया है—चुपचाप, लेकिन प्रभावशाली ढंग से।
मेरठ से दिल्ली और फिर दक्षिण तक की सियासी यात्रा
मेरठ से राजनीति की शुरुआत करने वाले अतर सिंह राव का संगठन में योगदान साधारण नहीं रहा। वह हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दादरा नगर हवेली, दमन दीव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे बड़े व चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों के प्रभारी रह चुके हैं। हर राज्य में उन्होंने संगठन को मजबूत किया, कार्यकर्ताओं को जोड़ा और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया।
मायावती की रणनीति: साइलेंट परफॉर्मर को फ्रंटफुट पर लाना
पार्टी सूत्रों की मानें तो यह निर्णय केवल संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि मायावती की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी को अब ‘परफॉर्मेंस बेस्ड’ नेतृत्व की ओर ले जाया जा रहा है। अतर सिंह राव जैसे नेता जो विवादों से दूर रहते हुए भी संगठन के लिए दिन-रात लगे रहते हैं, अब पार्टी के चेहरों के रूप में उभर रहे हैं।विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम न केवल दक्षिण भारत में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की दिशा में है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि मायावती अब संगठन में अनुभव और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दे रही हैं।
राव के प्रमोशन से कार्यकर्ताओं में उत्साह
पार्टी के भीतर इस फैसले से ज़मीनी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “अतर सिंह राव जैसा नेता ही असली प्रेरणा हैं। पार्टी के लिए जो चुपचाप काम करता है, वही असल नेता होता है। यह प्रमोशन हर मेहनती कार्यकर्ता के लिए संदेश है कि पार्टी सब देखती है।”अब निगाहें दक्षिण के मैदान पर हैं, जहां अतर सिंह राव को संगठन की बागडोर देकर बसपा ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है—2025 और आगे के चुनावी रण की तैयारी अब तेज़ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge