Amethi News: के एल शर्मा का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, अमेठी में बोले-बिहार में ज़िंदा लोगों को मृत बता रहा है आयोग

Amethi News: कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 25 Aug 2025 3:27 PM IST
Amethi News: के एल शर्मा का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, अमेठी में बोले-बिहार में ज़िंदा लोगों को मृत बता रहा है आयोग
X

कांग्रेस सांसद के एल शर्मा का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला   (photo: social media )

Amethi News: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया। के एल शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार के अंदर जो पारदर्शिता के साथ इलेक्शन कमीशन को कम करना चाहिए था वह उन्होंने नहीं किया।

कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है। किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि उसके सबूत भी मिल रहे हैं। चुनाव आयोग उन लोगों को भी मृत घोषित कर रहा हैं जो जिंदा है। इसलिए उसके ऊपर थोड़ा शक पैदा होता है कि क्या इलेक्शन कमीशन किसी पार्टी विशेष के लिए काम कर रहा है, या आम जनता के लिए कर रहा है। इस बात को उठाने के लिए राहुल जी ने यह यात्रा निकाली है।

के एल शर्मा ने सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया

यूरिया खाद की समस्या के सवाल पर के एल शर्मा ने सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा यहां जिसे जितना जरूरत है। उतनी यूरिया उपलब्ध है।यदि ऐसा है तो मेरा उनसे प्रश्न रहा कि जब जनपद में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है।तब लाइन क्यों लग रही हैं। तो उन्होंने कहा एक किसान चार-चार बोरी उठा रहा है। तो मैंने कहा आपका सिस्टम खराब है। किसान चार बोरी खाद कैसे ले जाएगा जब खतौनी पर उसको खाद मिलनी है। उसी अनुपात में उसको खाद मिलनी है। इसका मतलब है खाद बांटने का सिस्टम कहीं ना कहीं फेल है।यह भी ड्यूटी अधिकारियों की है कि अगर खाद की उपलब्धता है तो वहां उपलब्ध करायें यह मैंने उनसे बात की है।

आगे उन्होंने कहा की अमेठी में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में भय मुक्त अपराधी हो गए हैं। इसलिए गृहमंत्री जी को यहां के सीएम साहब को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि जिन्होंने वादा करके आए थे कि हम भय मुक्त अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश देंगे यह उनको करना चाहिए।

के एल शर्मा सोमवार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

अमेठी के सांसद के एल शर्मा सोमवार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे।इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत किए। इस दौरान लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग एन एच 731 रामपुर उर्फ लोकराय गांव समीप नवनिर्मित मानस फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प का शुभारम्भ सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। पम्प संचालक द्वारा सांसद को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इस पम्प के शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब लोगों को ईधन भरवाने के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने कहा की अमेठी विकास के लिए हम सदैव तत्पर है।

इसी क्रम में दूर संचार सलाहकार सदस्य संजय गुप्ता ने सांसद किशोरी लाल शर्मा को निजामुद्दीनपुर विसर्जन घाट बनाये जाने को लेकर प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि निजामुद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी घाट पर प्रतिवर्ष नवदुर्गा पूजा समितियों का विसर्जन दो दिनों तक रात-दिन चलता है। इस घाट पर अमेठी व सुल्तानपुर जिले की लगभग ३५० मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। गोमती नदी पर घाट व सीढी न होने से कटान व बडे बड़े गड्ढे हो जाते हैं। और घाट पर आये दिन त्योहारों पर आम जन मानस पूजा-पाठ स्नान व दाह संस्कार हेतु आते जाते हैं।विसर्जन के समय केवल मिट्‌टी डालकर, किसी तरह विसर्जन करा दिया जाता है। ऐसी स्थिति में जनहित को देखते हुए नए पक्का धाट का निर्माण कराये जाने की मांग की।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, भोला नाथ त्रिपाठी, अभिषेक प्रताप सिंह,हरिविजय धीरू, गोविन्द ओझा, सदाशिव यादव,फिरोज आलम, राजू ओझा, राहुल गुप्ता,जितेंद्र,हर्षित सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!