Amethi News: अमेठी में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की हुई शुरुआत

Amethi News: अमेठी में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान शुरू, 12 विभागों की सहभागिता, जागरूकता और स्वास्थ्य सुरक्षा पर जोर।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 6 Oct 2025 1:42 PM IST
Amethi News: अमेठी में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की हुई शुरुआत
X

अमेठी में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की हुई शुरुआत  (photo: social media )

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ सोमवार को हुआ। अभियान का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं जिलाधिकारी संजय चौहान ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इस दौरान पंचायतीराज एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सहयोग से वेक्टर जनित रोगों के वाहकों के नियंत्रण में प्रयोग की जाने वाली फॉगिंग एवं एंटी-लार्वल मशीनों का प्रदर्शन भी किया गया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ सोमवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय परिसर से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि इस अभियान में कुल 12 विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।जिनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत, पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं कृषि विभाग शामिल हैं।

पोषाहार उपलब्ध कराने का कार्य

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा व एएनएम कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर बुखार, आईएलआई एवं क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान, मच्छरों से बचाव की जानकारी प्रदान करने तथा वेक्टर सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई, लार्वानाशी छिड़काव, कूड़ा निस्तारण एवं फॉगिंग का कार्य किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा अनावश्यक जलभराव की स्थिति की समाप्ति, जबकि पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, हैंडपंप प्लेटफॉर्म की मरम्मत, नालियों की सफाई व पर्यावरणीय स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने एवं उचित पोषाहार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा।

अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

यह अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। जिसका उद्देश्य जन-जागरूकता के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम, स्वच्छता संवर्धन एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रामप्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रदीप तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गौरीगंज डॉ. सौरभ, सहायक मलेरिया अधिकारी सुशील कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!