TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: संचारी अभियान रैली को दिखाई गई हरी झंडी, घर-घर दी जाएगी दस्तक, उपलब्ध कराई जाएगी जरूरी दवाएं
Sonbhadra News: डीएम ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव और जागरूकता के लिए पहली जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
sonbhadra news
Sonbhadra News: जिले में मंगलवार को संचारी अभियान रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ ही, 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए। बताया गया कि इस दौरान आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की टीम घर-घर जाकर बीमारियों का चिन्हीकरण करेगी और प्रभावित परिवार को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही, उन्हें जरूरी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान मलेरिया, डेंगू नियंत्रण को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। उधर, माताओं को सागौन और सहजन के पौधे भेंटकर बच्चे के नाम पौधरोपण का संदेश दिया गया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़ी रैली का शु भारंभ सीएमओ कार्यालय से किया गया। डीएम बीएन सिंह न इसे हरी झंडी दिखाई। एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ जागृति अवस्थी और सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार ने भी रैली के दौरान मजदूर रहकर लोगों को रोगों से बचाव, साफ-सफाई, पौधरोपण का संदेश दिया। रैली में शामिल 7 आशा, आंगनबाड़ी, छात्र और सफाई कर्मियों ने मुख्यालय स्थित पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता, रोग मुक्त जीवन, स्वस्थ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।
संचारी रोग नियंत्रण में 11 विभाग निभाएंगे अहम भूमिका
डीएम ने बताया कि मलेरिया, डेंगू, डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव और जागरूकता के लिए पहली जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि संचारी अभियान के तहत 11 विभाग आपसी समन्वय बनाकर रोग नियंत्रण का काम करेंगे। वहीं, दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी बहुएं घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया, फाइलेरिया रोगियों की एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। इस अभियान में स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत जिन परिवारों में बच्चे हैं उन घरों में दो पैकेट ओआरएस, प्रति बच्चे के हिसाब से आशा द्वारा दिया जाएगा । दस्त वाले बच्चों को जिंक की गोली भी दी जाएगी।
माताओं को भेंट किए गए सागौन और सहजन के पौधे
रैली समापन के बाद सीडीओ ने सीएमओ कार्यालय में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 से जुड़े अभिनव प्रयास कार्यक्रम के तहत नवजात शिशुओं को और उनकी माताओं को ग्रीन गोल्डन सटिफिकेट भेंट करने के साथ ही, सागौन और सहजन के पौधे प्रदान किए गए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, सभी अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी/ कर्मचारी नगर पालिका, साईं नर्सिंग कालेज की छात्र-छात्राएं, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!