TRENDING TAGS :
Lucknow News: नशीले पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता की बाईक रैली
Lucknow News: रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व व्यापार के खिलाफ जनसहभागिता को बढ़ावा देना था।
नशीले पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता की बाईक रैली (photo: social media )
Lucknow News: अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर 26 जून को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर ब्यूरो के सहायक नारकोटिक्स आयुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा ने एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व व्यापार के खिलाफ जनसहभागिता को बढ़ावा देना था। विश्वकर्मा ने बताया कि, “इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के सामने अवैध दवाओं की बढ़ती समस्या की ओर वैश्विक ध्यान केंद्रित करना है। यह दिन नशामुक्त दुनिया के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है।”
उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिए इस प्रकार के जागरूकता अभियानों को युद्ध स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। यह प्रयास "नशामुक्त भारत" अभियान को मजबूती देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
रैली में अधीक्षक एस.के. सिंह, एस.के. पाठक, रोहित राय समेत नारकोटिक्स विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मिलित हुए। रैली केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय से आरंभ होकर कपूरथला, आईटी चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, परिवर्तन चौक, हजरतगंज और चारबाग होते हुए कैसरबाग तक गई। रैली के दौरान चारबाग और लखनऊ विश्वविद्यालय पर विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इसी क्रम में, मध्यपान निषेध विभाग द्वारा लखनऊ के बुद्ध सभागार, गोमतीनगर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खेल एवं मध्यपान निषेध मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कला प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए और युवाओं से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और समाज को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge