Lucknow News: नशा यानी बर्बादी: पोस्टर प्रतियोगिता ने दिया सन्देश

Lucknow News: लखनऊ में अशोक मार्ग स्थित क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Newstrack Desk
Published on: 23 Jun 2025 11:03 PM IST
X

Lucknow News: लखनऊ। नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मद्यनिषेध विभाग द्वारा आज किया गया।

लखनऊ में अशोक मार्ग स्थित क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलो एवं सामाजिक संस्थानों के छात्र/छा़त्राओं समेत लगभग 65 बच्चों ने भाग लिया।


प्रतियोगिता में भाग लेने विजेताओं को दिनांक 26 जून को प्रातः 11-00 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व संस्थान, विपिन खंड गोमतीनगर, के प्रेक्षागृह में विभाग की ओर से प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा पुरस्कार एवं प्रशास्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

आर.एल. राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी ने इस आयोजन पर कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और इसके दुरुपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। देश की युवा पीढ़ी मादक पदार्थो के प्रति आकर्षित न हो, नशे की लत का शिकार न हो। इसको लेकर एक जन-जागरुकता कार्यक्रय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा 26 जून को “मादक पदार्थो का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस“ के अवसर पूरे देश में आयोजित किया जाता है।


पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम में बृजमोहन, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी, रमेश कुमार, क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी, नीतू वर्मा, जिला मद्यनिषेध अधिकारी आदि उपस्थित थे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!